UP By-elections 2024: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. अक्सर उपचुनाव में दूर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी ने भी इस बार सभी दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उतरने का ऐलान किया है, जिसके लिए पार्टी ने काम शुरू कर दिया है. अब बहुजन समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख विश्वनाथ पाल ने इन सीटों पर जीत का बड़ा दावा किया है. 


यूपी बहुजन समाज पार्टी के यूपी चीफ विश्वनाथ पाल ने कहा, ''विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा तैयार है, पार्टी प्रमुख मायावती की रणनीति पर चलकर 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.'' बसपा ने पहले ही यूपी की सभी सीटों पर उतरने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब विश्वनाथ पाल के बड़े दावे ने सबको हैरान कर दिया है. 


बसपा के फैसले से बिगड़ी BJP-सपा की चाल


यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी सीटों के प्रभारियों से संभावित मजबूत उम्मीदवारों की सूची मांगी है, लेकिन बसपा के लिए ये राह आसान नहीं है. क्योंकि जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उन सीटों पर बसपा की स्थिति मजबूत नहीं है. उपचुनाव को लेकर यूपी की लड़ाई बहुत दिलचस्प बनी हुई है. इस बार बसपा चुनाव में अकेले ताल ठोक रही है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती की रणनीति ने एनडीए हो या इंडिया गठबंधन दोनों की नींद उड़ा रही है. 


बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ लड़ेगी उपचुनाव 


यूपी में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रही है. तो वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव की ही तरह एक साथ दिखेंगे, लेकिन बहुजन समाज पार्टी इस बार होने वाले उपचुनाव में भी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. तो वहीं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी भी अकेले ही ताल ठोकने वाली है. 


इन सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव 


उत्तर प्रदेश की जिन दस सीटों पर चुनाव होना है उनमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट शामिल हैं. इनमें से नौ सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई है, जबकि एक सीट सीसामऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी को सात की सजा मिलने की वजह से खाली है. इरफान सोलंकी की सजा पर अगर स्टे लग जाती है तो इस सीट पर उपचुनाव नहीं हो पाएंगे. 


ये भी पढ़ें: 'खैरात दी क्या आपने कोई...', विनेश फोगाट के मामले को लेकर लोकसभा में दहाड़े चंद्रशेखर आजाद