बसपा के इस सांसद ने दिया बड़ा बयान, कहा- 2022 से पहले महत्वपूर्ण है पंचायत चुनाव
यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा है कि चुनाव में हमारी पार्टी जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ये चुनाव 2022 से पहले बहुत महत्वपूर्ण है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का पहला चरण नजदीक है. ऐसे में बसपा सांसद मलूक नागर ने पंचायत चुनाव को लेकर बयान दिया है. बसपा सांसद मलूक नागर ने एबीपी गंगा से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हमारी पार्टी जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
विधायकों और सांसदों को दी गई है जिम्मेदारी बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि सभी विधायकों और सांसदों को जिम्मेदारी उनके अपने क्षेत्रों के अनुसार दी गई है. ये चुनाव 2022 से पहले बहुत महत्वपूर्ण है. बहन जी बसपा के सभी कॉर्डिनेटर से बातचीत कर रही है और लगातार पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश दे रही हैं. बसपा के सभी कार्यकर्ता जमीन पर पंचायत चुनाव को लेकर सक्रिय हैं.
सरकार वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाए कोरोना को लेकर बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार चुनावी राज्यों में रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए. 45 साल से कम के जो लोग फ्रंटलाइन में रहते हैं जैसे पत्रकार आदि उनको भी वैक्सीन लगे. सरकार विदेशों को वैक्सीन दे रही है, देश में उपलब्ध कराने के लिए भी प्रोडक्शन बढ़ाए. विपक्षी सरकार वाले राज्य भी सरकार पर अनुचित मांग कर दबाब न बढ़ाएं
मायावती ने भी किया ट्वीट वहीं देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को केन्द्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ लोगों को भी इसे अति-गंभीरता से लेने की जरूरत है, किन्तु खासकर चुनावी रैली व रोड शो आदि में कोरोना नियमों के घोर उल्ल्ंघन के प्रति निष्क्रियता अति-दुःखद व चिन्ताजनक. उचित ध्यान देने की जरूरत है.''
ये भी पढ़ें: