प्रयागराज: कानपुर के चर्चित बिकरू कांड से जुड़े मामले की सुनवाई बुधवाई को हुई. हिस्ट्री शीटर विकास दुबे के सहयोगी रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी थी.  यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल को वर्चुअल सुनवाई का लिंक नहीं मिलने की वजह से मामले की सुनावई नहीं हो सकी.


खराब सेहत का हवाला देकर जमानत की अपील


हाईकोर्ट अब इस मामले की कल सुनवाई करेगा. संभावना जताई जा रही है कि, कल दोपहर बाद जमानत की अर्जी पर सुनवाई हो सकती है. ख़ुशी ने खुद को बेगुनाह होने और जेल में सेहत खराब होने का हवाला देकर जमानत पर रिहा किए जाने की अपील की है. जमानत की अर्जी जनवरी में ही दाखिल की गई थी. 


कोरोना की वजह से नहीं हो सकी थी सुनवाई


जमानत अर्जी पर यूपी सरकार अपना जवाब दाखिल कर चुकी है. अब सिर्फ दोनों पक्षों की बहस भर होनी है. कोरोना की वजह से पिछले कई महीनों से सुनवाई नहीं हो सकी थी. बता दें कि, नाबालिग होने की वजह से स्पेशल बेंच में सुनवाई होगी. जस्टिस जे जे मुनीर की कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगी. आपको बता दें कि, खुशी दुबे एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी हैं. वारदात के हफ्ते भर पहले ही दोनों की शादी हुई थी.


ये भी पढ़ें.


1 जुलाई से चेक बुक से लेकर एटीएम से निकासी तक बदल जाएंगे बैंकिंग के ये नियम, जरूर पढ़ लें एक बार