CAA के खिलाफ देवबंद में प्रदर्शन, बजरंग दल के नेता ने कहा- खराब हो रहा माहौल
बजरंग दल के प्रांत संयोजक ने कहा सीएए को लेकर देवबंद के अंदर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। देवबंद के अंदर जो शाहीन बाग घटना को दोहराने का प्रयास किया जा रहा है उसके पीछे विदेशी फंडिंग है।
![CAA के खिलाफ देवबंद में प्रदर्शन, बजरंग दल के नेता ने कहा- खराब हो रहा माहौल bajrang dal leader vikas tyagi reaction over CAA Protest in deoband CAA के खिलाफ देवबंद में प्रदर्शन, बजरंग दल के नेता ने कहा- खराब हो रहा माहौल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/30180404/vikas-tyagi-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहजहांपुर, एबीपी गंगा। देवबंद के ईदगाह मैदान में 4 दिन से लगातार दिन-रात मुस्लिम महिलाओं का सीएए के खिलाफ धरना चल रहा है। इस धरने को लेकर बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा है कि जिस तरह दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है उसी तरह यह भी देवबंद का माहौल खराब करना चाह रहे हैं।
त्यागी ने कहा कि कुछ संदिग्ध लोगों के नाम हमने प्रशासन को भेजे हैं जिनके पास इस धरने को चलाने के लिए विदेश से फंडिंग आ रही है। त्यागी ने कहा कि इस संबंध में हमने एक पत्र लिखकर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया गया है। पुलिस प्रशासन इन संदिग्धों लोगों की जांच कर रहा है और जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक ने कहा सीएए को लेकर देवबंद के अंदर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। देवबंद के अंदर जो शाहीन बाग घटना को दोहराने का प्रयास किया जा रहा है उसके पीछे विदेशी फंडिंग है। देवबंद के अंदर भी इस धरने और प्रदर्शन को विदेशी फंडिंग हो रही है ऐसे कुछ संदिग्धों के नाम हम लोगों के सामने आए थे। इसके लिए गृह मंत्री और मुख्यमंत्री जी को हम लोगों ने पत्र लिखा है।
विकास त्यागी ने कहा कि कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, स्थानीय प्रशासन इनकी जांच कर रहा है। जो लोग वहां पर जबरदस्ती शामिल हैं उन्हें भगाया जाए क्योंकि इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)