Kanpur News: कानपुर में बजरंग दल का एक बड़ा समूह पुलिस के खिलाफ हो गया. वहीं बजरंगदल ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यालय का घेराव भी किया. पुलिस के अधिकारियों को बवाल बढ़ते देख मौके पट आना भी पड़ा. दो दिन पहले एक मुस्लिम युवक गैर मुस्लिम यानी हिंदू लड़की को प्रेम संबंधों में लेकर चला गया था. घर से भागे लड़के और लड़की की सूचना बजरंगदल ने पुलिस को दी थी. लेकिन जब बजरंगदल पुलिस थाने में युवक को देखने और समझाने पहुंचे तो बात बढ़ गई. जिसके बाद आरोप है कि पुलिस वालों ने बजरंगदल के लोगों पर सर्विस रिवॉल्वर तान दी.
दरअसल यह पूरा मामला कानपुर के चौबेपुर थाना अखेते में एक मुस्लिम युवक ढोलक बजाने का काम करता था. वहीं उसे एक हिंदू लड़की से प्यार हुआ. लड़का लड़की को धर्म बदलकर शादी करने को तैयार कर चुका था. लेकिन लड़की के परिवार को ये रिश्ता और धर्म का परिवर्तन मंजूर नहीं थी. जिसके बाद क्षेत्रीय हिंदी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता को पता चला और लोगों ने इसका विरोध कर दिया. लड़का और लड़की दोनो चुपचाप फरार हुए तो बजरंगदल के लोगों ने उन्हें सूचना मिलते पुलिस से शिकायत कर गिरफ्तार करा दिया.
क्या बोले एडीसीपी विजेंद्र दुबे
चौबेपुर के बंदी माता मंदिर के बाहर बजरंग दल ने संगठन के लोगों को इकट्ठा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं मामला बढ़ते देख एडीसीपी विजेंद्र दुबे ने मोर्चा संभाला और बताया कि हिदू लड़की और मुस्लिम लड़के की सूचना मिली थी को दोनो प्रेम संबंधों में भाग गए है. जिसे कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर चौबेपुर पुलिस के हवाले कर दिया था. लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में बवाल करने की कोशिश जब माहौल संवेदनशील है. तो ज्यादा भीड़ नहीं लानी चाहिए थी. भीड़ में गिरफ्तार युवक की जान को भी खतरा था, इसलिए उन्हें रोका गया.
ये भी पढ़ें: यूपी में भीतरघात करने वालों पर सख्त एक्शन की तैयारी, 2027 के चुनाव में कटेंगे इन विधायकों के टिकट