UP News: अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण के बाद राम भक्तों में वहां जाकर दर्शन पूजन करने की होड़ मची हुई है. इनमें तमाम श्रद्धालु ऐसे हैं जो रामलला के दर्शन के लिए अनूठे अंदाज में अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे ही राम भक्तों में महाराष्ट्र से आए हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय वाले शहर नागपुर से दो पहिया वाहनों पर सवार होकर अयोध्या जा रहे हैं. बाइक सवार यह बजरंगी कल 13 फरवरी को अयोध्या धाम पहुंचकर वहां सामूहिक रूप से रामलला के दर्शन पूजन करेंगे.
बाइक सवार यह राम भक्त कार्यकर्ता आज संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में पहुंचे. यहां विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत के कैंप में वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं के इस जत्थे ने माघ मेले में त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाई और उसके बाद संत महात्माओं के कैंप में जाकर उनका आशीर्वाद लिया.
बाइक सवार बजरंग दल के यह कार्यकर्ता आज माघ मेले में ही रुकेंगे और कल सुबह अयोध्या के लिए रवाना होंगे. बजरंग दल के यह कार्यकर्ता बाइक से ही कल दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे और बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज जी इन कार्यकर्ताओं का स्वागत कर इन्हें रामलला के दर्शन पूजन कराएंगे. अयोध्या से बजरंग दल कार्यकर्ताओं का यह जत्था 14 फरवरी को नागपुर के लिए बाइक से ही वापस रवाना होगा.
यात्रा की शुरुआत नौ फरवरी को नागपुर से हुई थी. यात्रा में बजरंग दल के 130 कार्यकर्ता शामिल है. यात्रा में 52 दो पहिया वाहन, दो रथ और करीब आधा दर्जन चार पहिया वाहन भी है. यात्रा का मकसद सामाजिक समरसता का संदेश देकर हिंदू समाज को एकजुट करना और उन्हें अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने के लिए प्रेरित करना है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसी वजह से इस यात्रा का नाम समरसता बाइक यात्रा रखा हुआ है. रास्ते भर इस यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए स्वागत किया जा रहा है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं की यह समरसता बाइक यात्रा महाराष्ट्र के विदर्भ प्रांत के संयोजक नवीन जैन और विश्व हिंदू परिषद के नागपुर के महामंत्री अमोल ठाकरे की अगुवाई में निकाली जा रही है.