UP News: बहराइच में आज दर्जनों लोगों ने ईसाइयत छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया. बजरंग दल ने घर वापसी के लिए नानपारा काली मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यकर्ताओं ने ईसाई बने लोगों की हिंदू धर्म में वापसी कराई. कार्यक्रम से पहले मंदिर में विधि-विधान से पूजा पाठ किया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चर्च में लालच और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. भारत नेपाल सीमा पर बसे गांव में ईसाई मिशनरी सक्रिय हैं.
बजरंग दल ने ईसाई बने लोगों की कराई घर वापसी
ईसाई मिशनरी गरीब लोगों के बीच धर्मांतरण का काम करती हैं. उन्होंने बताया कि नेपाल से सटे गावों में रविवार और मंगलवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है. चर्च में गरीब तबके के लोगों को बुलाया जाता है. उन्हें ईसाई धर्म से जुड़ने के लिए अनगिनत प्रलोभन दिए जाते हैं. भारत नेपाल सीमा पर ईसाई मिशनरी धर्मांतरण के खेल में शामिल हैं. दूसरी तरफ खुफिया तंत्र और पुलिस प्रशासन अनजान बने हुए हैं. मिशनरी ईसाइयत का प्रसार प्रचार में लगी हुई है. प्रलोभन और लालच के झांसे में आकर लोग हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बन रहे हैं.
दर्जनों लोगों ने ईसाइयत छोड़ सनातन धर्म अपनाया
बजरंग दल के पदाधिकारी दीपांशु श्रीवास्तव ने बताया कि तमाम गांवों के चर्चों में प्रार्थना सभा चलती है. पुलिस प्रशासन के लोग ध्यान नहीं देते हैं. ईसाईयों की क्रिया के विपरीत हिंदू संगठनों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर घर वापसी का अभियान चला रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन ने बताया कि सूचना मिली थी कुछ लोग एकत्रित होकर धर्म विशेष के देवी देवताओं को अपशब्द कह रहे हैं. दूसरे धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित और प्रलोभन भी दिया जा रहा है. वादी ने थाना नानपारा में तहरीर दी है. 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दो लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है.