Bakrid 2020: युवाओं ने नो प्रॉफिट-नो लॉस पर बनाई वेबसाइट, मुरादाबाद में ऑनलाइन बकरा खरीद रहे हैं लोग
मुरादाबाद में रहने वाले एएमयू के छात्र सैयद मसूद उल हसन ने नो प्रॉफिट-नो लॉस पर एक वेबसाइट बनाई है. वेबसाइट के जरिए किसानों को ऑनलाइन अपने पशु बेचने का मौका मिल रहा है और खरीदारों को भी ऑनलाइन ही बकरे खरीदने की सहूलियत मिल रही है.
मुरादाबाद: बकरीद के मौके पर नेता भले ही बयानबाजी कर माहौल को गर्मा रहे हों, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुछ युवाओं ने कोरोना संक्रमण काल में बकरों की खरीद-फरोख्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म देते हुए उनकी ऑनलाईन बिक्री शुरू कर दी है. आनलाइन माध्यम के जरिए लोग घर बैठे ही बकरा खरीद रहे हैं. पशुओं के बाजार न लगने के कारण किसानों को ऑनलाइन अपने पशु बेचने का मौका मिल रहा है और खरीदारों को भी ऑनलाइन ही बकरे खरीदने की सहूलियत मिल रही है.
मुरादाबाद में रहने वाले एएमयू के छात्र सैयद मसूद उल हसन ने नो प्रॉफिट-नो लॉस पर एक वेबसाइट बनाई है जिसके जरिए वो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों से बकरों के फोटो लेकर उसे वेबसाइट पर अपलोड करते हैं. साथ ही बकरों की खासियत और उसके रेट भी वेबसाइट पर डाले जाते हैं. इसकी वजह से मुरादाबाद के लोगों को घर बैठे ऑनलाइन बकरे खरीदने का मौका मिल रहा है. सैयद मसूद उल हसन की वेबसाइट से अभी तक लगभग 400 बकरे बिक चुके हैं, और डेढ़ सौ बकरों के अभी भी उनकी वेबसाइट पर फोटो अपलोड हैं, जो बकरा बिक जाता है, उसकी फोटो वेबसाइट से हटा दी जाती है.
सैयद मसूद उल हसन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है, लेकिन बाजारों में भीड़ ज्यादा होती है जिस वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा होने की वजह से इस बार जिला प्रशासन ने बकरों का बाजार नहीं लगने दिया है. ऐसे वक्त में उन्हें और उनके दोस्तों के दिमाग में ख्याल आया कि क्यों न ऑनलाइन बकरा बेचने की वेबसाइट बनाई जाए जिससे लोगों को फायदा हो जाए.
सैयद मसूद उल हसन ने एक वेबसाइट बनाकर काम शुरू कर दिया. आज उनकी वेबसाइट कामयाब भी चुकी है. उनके पास दूसरे राज्यों से भी कॉल आ रही हैं. उन्होंने दूसरे राज्यों के बकरा बेचने वालों की डिटेल लेकर वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. अब ग्राहक और दुकानदार के बीच में एक कड़ी का काम कर वो वेबसाइट के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बकरों की बिक्री करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: