Eid-ul-Adha 2022: अलीगढ़ में आज शाहजमाल स्थित बड़ी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई. ईद की नमाज के लिए पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे. सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कई रूटों पर डायवर्जन लागू किया गया था. प्रशासनिक अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए रहे. ईदगाह के आसपास पुलिस, पीएसी और आरएएफ की कंपनी भी लगाई गई थी. अलीगढ़ के एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि आज बकरीद की नमाज थी.


शांतिपूर्वक बकरीद की नमाज अदा की गई


शाह जमाल ईदगाह में पुलिस प्रशासन और नगर निगम की तरफ से व्यवस्था की गई थी. साफ-सफाई, पीने के पानी का इंतजाम था. शहर को 17 सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट और पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी. आरएएफ की कंपनियां भी सुरक्षा में मुस्तैद थीं. नमाज शांतिपूर्वक अदा हो गई. मुख्यमंत्री के निर्देश शहर मुफ्ती तक पहुंचाए गए थे. शाह जमाल ईदगाह और पुरानी ईदगाह में भी नमाज अदा की गई. 


Sadhana Yadav News: साधना यादव को याद कर बिधुना के लोग हुए भावुक, कहा- विकास कार्यों पर हमेशा रहता था जोर


अलीगढ़ मेयर ने त्योहार की दी मुबारकबाद


अलीगढ़ मेयर मोहम्मद फुरकान ने बकरीद की नमाज के बाद कहा कि आज कुर्बानी का दिन है. नमाजियों ने सुकून से नमाज अदा की. नगर निगम और प्रशासन की मदद शामिल रही. तमाम लोगों ने सहयोग दिया. उन्होंने लोगों को त्योहार की बधाई और मुबारकबाद दी और शहर में अमन कायम रहने की कामना की. हर त्योहार अलीगढ़वासी खुशी के साथ मनाते रहें. अमन रहने से शहर कामयाब रहेगा और आगे बढ़ेगा. 


UP Politics: सपा के साथ रिश्तों पर बोले ओपी राजभर, गठबंधन टूटा तो इस दल के साथ जाने के दिए संकेत