Bakrid 2023: यूपी में धूमधाम से मनाई गई बकरीद, मुस्लिम समाज ने मांगी देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआ
Eid ul Adha 2023: लखनऊ में ईदगाह के प्रमुख इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लोगों ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की और देश की शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
![Bakrid 2023: यूपी में धूमधाम से मनाई गई बकरीद, मुस्लिम समाज ने मांगी देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआ Bakrid 2023 celebrated with enthusiasm Muslim prayed for peace and progress in country Bakrid 2023: यूपी में धूमधाम से मनाई गई बकरीद, मुस्लिम समाज ने मांगी देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/5ce1851d21f30158206529cb1e0340881688086273426275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bakrid 2023: उत्तर प्रदेश में ईद उल अजहा (बकरीद) हर्षोल्लास के साथ बृहस्पतिवार को मनाया गया और मुस्लिमों ने सुबह मस्जिदों और ईदगाह में नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे को बधाई दी. मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह की नमाज में शामिल हुए और एक दूसरे को बधाई दी. प्रदेश की राजधानी में लोगों ने टीले वाली मस्जिद, ऐशबाग ईदगाह और बड़ा इमामबाड़ा सहित अन्य जगहों पर नमाज पढ़ी. इसके बाद उन्होंने कुर्बानी में शिरकत की और बधाई देने एक दूसरे के घर गए.
लखनऊ में ईदगाह के प्रमुख इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लोगों ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की और देश की शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा, 'हमने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ने से बचने के लिए बकरीद पर बकरे की कुर्बानी देते समय कोई भी वीडियो या फोटो साझा न करें.'
सुरक्षा के बीच पढ़ी गई ईद की नमाज
राज्य की राजधानी में अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम) सीएन सिन्हा ने कहा कि ईदगाह में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई अप्रिय घटना न हो, रैपिड एक्शन फोर्स और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया. इसी तरह, प्रदेश के सभी जिलों में लोगों ने अपने धार्मिक स्थलों पर नमाज पढ़ी और एक दूसरे को बधाई दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी.
सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी ट्वीट में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने ईद उल अजहा के अवसर पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व हर किसी को साथ रहने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा देता है.’’ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी अपने ट्वीट के जरिए लोगों को इस पर्व पर बधाई दी.
वाराणसी में बकरीद के मौके पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समीप स्थित मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआ ख्वानी की. इस दौरान देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी. मौलवी ने आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने व सफाई का ध्यान रखने की अपील की. उल्फत बेबी मस्जिद के खतीबो इमाम मोहम्मद वासिद रजा ने कहा कि ईद उल अजहा का दिन बड़े प्रेम व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुल्क के लिए दुआएं की गईं. उन्होंने कहा कि लोग कुर्बानी पेश करें, लेकिन सफाई का ध्यान रखें.
देश की तरक्की के लिए मांगी दुआएं
बड़े ईदगाह काशी विद्यापीठ के इमाम मुफ्ती शमीम अहमद अल हुसैनी ने कहा कि बकरीद के मौके पर मुल्क के नागरिकों के हक में दुआएं की गईं. गंगा-जमुनी तहजीब को जिंदा रखने और इस मौके से हर एक को मुबारकबाद पेश की गई. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी मुबारकबाद पेश की गई है. यह मुल्क एक गुलदस्ता जैसा है, जिसमें तरह-तरह के फल व फूल हैं.
मेरठ में झमाझम बरसात के बीच बकरीद की नमाज अदा की गई. शाही ईदगाह में पानी में भीगते हुए लोग पहुंचे और अल्लाह की इबादत की. मेरठ में सुबह से तेज बारिश शुरू हो गई, बावजूद इसके मस्जिदों और ईदगाह में पहुंचकर लोगों ने अमन-चैन की दुआ मांगी. वहीं ईद के त्यौहार को लेकर मेरठ शहर के घंटाघर,सदर बाजार समेत तमाम बाजार रात भर गुलजार रहे. बरेली में ईद-उल-अज़हा का त्यौहार अमन-ओ-सुकून के साथ मनाया गया. ईद की नमाज़ अदा करने के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
राज्य सरकार ने इस त्यौहार के लिये व्यापक इंतजाम किए थे. डीजीपी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा था प्रदेश की 33,340 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. इनमें से पुलिस ने 2213 स्थानों को संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया है जिसके लिए 2416 शांति समिति बैठकें की गईं.
ये भी पढ़ें- Bakrid 2023: उत्तरकाशी के पुरोला में सामूहिक रूप से नहीं पढ़ी गई नमाज, इबादत के लिए जाना पड़ा 30 KM दूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)