Bakra Eid 2024: बकरीद पर सड़क पर पढ़ी नमाज तो खैर नहीं, मेरठ SSP ने जारी किया सख्त फरमान
UP News: पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को मेरठ के संवेदनशील इलाकों में फुट मार्च निकाला. सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.
![Bakra Eid 2024: बकरीद पर सड़क पर पढ़ी नमाज तो खैर नहीं, मेरठ SSP ने जारी किया सख्त फरमान Bakrid 2024 meerut police and administration flag march on road and street gave instruction on namaz ann Bakra Eid 2024: बकरीद पर सड़क पर पढ़ी नमाज तो खैर नहीं, मेरठ SSP ने जारी किया सख्त फरमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/000d815004796df7d162a0acce761f2f1718512485206898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut News: इस्लामिल कैलेंडर के मुताबिक, इस साल भारत में बकरीद का त्यौहार 17 जून यानी सोमवार को मनाया जाना है. पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं त्योहार में किसी की बाधा उत्पन्न न हो इसके प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है. मेरठ में बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि बकरीद की नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी. अगर कोई इस आदेश की अव्हेलना करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को मेरठ के संवेदनशील इलाकों में फुट मार्च निकाला. कमिश्नर मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कई सर्किल के सीओ, थानेदारों और क्यूआरटी के साथ बेगमपुल से सोतीगंज, जली कोठी चौराहा, रेलवे रोड चौराहा से होते हुए घंटाघर तक फुट मार्च निकाला. कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि नियम सबको फॉलो करना है.
नियम तोड़ने वालों पर होगा एक्शन
वहीं आगामी त्यौहारों को लेकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन लेंगे, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला है और सभी धर्म गुरुओं से बात भी हो गई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रदेश के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त लहजे में कहा था कि बकरीद के दिन सड़क पर नमान नहीं पढ़ी जाएगी.
यदि फिर भी कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्ती से पेश आने के लिए कहा था. इधर, यूपी पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने बकरीद त्योहार को सुकशल संपन्न कराने को लेकर शांति-व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार ने को गोवंश का बध रोकने को लेकर विशेष सर्तकता बरतने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Rajaji Tiger Reserve: राजाजी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की नो एंट्री, 15 जून से सभी गेटों को किया बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)