Bakrid 2024: बकरीद पर दिखी भाईचारे की झलक, उधम सिंह नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया त्योहार
Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरा ईद के अवसर पर मस्जिद पहुंचकर कर नवाज पढ़ी और एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारक दी.
Udham Singh Nagar News: आज देशभर में ईद उल अज़हा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. बकरीद का त्योहार मुस्लिम समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. उधम सिंह नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरा ईद के अवसर पर मस्जिद पहुंचकर कर नवाज पढ़ी और एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारक दी. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जिले में जगह जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया. इस्लाम धर्म में ईद उल अज़हा (बकरीद) प्रमुख त्योहार में से एक है. उधम सिंह नगर जिले के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नए कपड़े पहनकर सुबह मस्जिद में नमाज अदा की. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले लगाकर ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी. एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले की सभी मस्जिदों के साथ साथ चौक चौराहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.
चौक-चौराहों पर थी कड़ी सुरक्षा
बकरीद को देखते हुए उधम सिंह नगर की सभी सभी मस्जिदों, ईदगाह और चौराहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. सुरक्षा की दृष्टिगत पीएससी, पुलिस लाइन की रिजर्व पुलिस फोर्स, थानों की फोर्स के साथ साथ पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों को ड्यूटी में लगाया गया था. जिले में शांति पूर्ण तरीके से ईद उल अज़हा बकरीद मनाई गई.
ईद उल अज़हा के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों सुबह की नवाज़ के समय अल्लाह से देश और प्रदेश की तरक्की के साथ-साथ अमन और शांति की दुआ मांगी है. इसके साथ ही हमने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद मनाने की अपील की. वहीं जिले कई जगह मस्जिदों और ईदगाह के पास मेलों का आयोजन भी किया गया था, इन मेलों में बड़ी संख्या में पहुंचे कर बच्चों ने खरीदारी की.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Basti News: कनपटी पर बंदूक रखकर धमकी देने वाले की निकली हेकड़ी, थाने में किया आत्मसमर्पण