बकरीद पर कुर्बानी के लिए आया डेढ़ लाख का बकरा 'सुल्तान', देखने वालों की उमड़ी भीड़
Bakrid 2024: पिछले साल वाराणसी की बेनियाबाग मंडी में करीब 12 करोड़ का व्यापार हुआ था. इस बार शुरुआती दिनों में ही अच्छी भीड़ और खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं.
Bakrid 2024: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बकरीद की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है. प्रशासन की ओर से वाराणसी में निर्धारित जगह पर ही दुकान लगाने की अनुमति दी गई है, जिसमें वाराणसी के बेनियाबाग स्थित मैदान में एक मंडी लगाई गई है. मंडी में बकरा खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस मंडी में 1.5 लाख का बकरा सुल्तान आकर्षण का कारण बना हुआ है.
मंडी व्यवस्थापक के मुताबिक बेनियाबाग मैदान में आसपास जनपद के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी व्यापारी बकरा बेचने के लिए पहुंचे हैं. शुरुआती दो-तीन दिनों के बाद से ही मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां पर अलग-अलग नस्ल के साथ आकर्षक बकरों को खरीदारी के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
सुर्खियों में डेढ़ लाख का बकरा सुल्तान
वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में बकरों को बेचने के लिए एक मंडी लगाई गई है. यहां तकरीबन 2500 अलग-अलग प्रजाति के बकरे बेचने के लिए लाए गए हैं. इनमें अजमेरी, गोरखपुर साथ ही सऊदी अरब नस्ल के बकरा के रूप में पहचाने जाने वाला दुंबा भी लाया गया है जिसे खरीदने के लिए लोग ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.
इन तमाम बकरों के बीच इस मंडी में डेढ़ लाख रुपये का सुल्तान नाम का बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग सुल्तान बकरे को देखने और खरीदने की चर्चा करते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि पिछले साल की तुलना में इस बार मेले के शुरुआती दिनों में ही लोगों की अधिक भीड़ देखी जा रही है.
पिछली बार हुआ करोड़ों का व्यापार
दूसरे शहरों के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों से वाराणसी के बेनियाबाग मैदान पर बकरे बेचने के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि पिछली साल इस मंडी में तकरीबन 12 करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ था. इस बार शुरुआती दिनों में ही अच्छी भीड़ और खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार पहले से भी ज्यादा का व्यापार होगा.