Mendipur Bala Jee News: राजस्थान के दौसा के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के एक धर्मशाला के कमरे से चार लोगों के शव मिले हैं. चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं. शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. एक ही साथ एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध अवस्था में शव मिले हैं. धर्मशाला में जब सुबह साफ सफाई के लिए कर्मचारी पहुंचा तो चारों के शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच प्रारंभ कर दी है.


जानकारी के अनुसार धर्मशाला का कर्मचारी जब सफाई करने के लिए रूम में पहुंचा तो उसने मौक पर चार शव पड़े देखे, जिसमें दो शव बिस्तर पर तो 2 शव नीचे पड़े हुए थे. धर्मशाला के कर्मचारी की सूचना पर पहुंची टोडाभीम थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


सीएम योगी आदित्यनाथ या अखिलेश यादव? कौन है पसंद! कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दिया दिलचस्प जवाब


पुलिस ने दी ये जानकारी
करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कमरे में मृत मिले चारों लोगों की मौत 2 से 3 घंटे पहले ही हुई है. मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें पिता, मां और बेटा, बेटी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में सुरेंद्र कुमार पिता, मां कमलेश, बेटा नितिन, बेटी नीलम के शव मिले हैं. परिवार उत्तराखंड स्थित देहरादून निवासी है.


एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस द्वारा हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. संभावना है कि चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या किया है, लेकिन किन कारणों के चलते किया है, इसकी जांच की जा रही है.