बरेली: बालाजी टेलीफिल्म की कलाकार ने कही बड़ी बात, पिता पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप
बालाजी टेलीफिल्म की एक्टर ने पिता पर पीटने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तृप्ति के पिता को हिरासत में लिया है. जानें- पूरा मामला क्या है.
![बरेली: बालाजी टेलीफिल्म की कलाकार ने कही बड़ी बात, पिता पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप balaji telefilm star Trupti Shankadhar accuses his father of attempted murder ann बरेली: बालाजी टेलीफिल्म की कलाकार ने कही बड़ी बात, पिता पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27012120/balaji.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बरेली, अनूप कुमार मिश्रा: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का असर फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ना शुरू हो गया है. बालाजी टेलिफिल्म की एक्टर तृप्ति शंखधार को उनके पिता अब मुंबई भेजने से डरने लगे हैं. उन्होंने अपनी बेटी को अकेले मुंबई भेजने और उसकी शादी करने की बात कही तो तृप्ति अपना घर छोड़कर अपनी मां के साथ चली गई. एक्टर ने ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर वीडियो वायरल कर यूपी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके तृप्ति ने अपने पिता से जान का खतरा बताया बताते हुए जबरन शादी कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विरोध करने पर पिता ने पीटा और हत्या करने की कोशिश की. इससे नाराज एक्टर ने अपनी मां के साथ घर छोड़ दिया है.
पत्नी ने लगाया आरोप तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर पिता के उत्पीड़न की कहानी साझा की है. मामले की शिकायत ट्विटर पर की गई. एक्टर की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तृप्ति के पिता को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी है. तृप्ति के साथ उनकी मां भी घर छोड़कर कहीं चली गई हैं और उन्होंने भी तृप्ति के पापा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मां का कहना है की ''मुझे निकलने नहीं देते है, किसी से बात नहीं करने देते है और परेशान करते हैं.''
एक फिल्म रिलीज हुई है बारादरी के ग्रीन पार्क निवासी राम रतन शंखधर का रियल एस्टेट का बिजनेस है. उनकी बड़ी बेटी दीप्ती पीसीएस की तैयारी कर रही है. वहीं छोटी बेटी 19 साल की तृप्ति शंखधार बाला जी टेलीफिल्म्स की एक्टर है. पिछले एक साल से मुंबई में रहती है. उनकी अभी तक एक ही साउथ इंडियन फिल्म रिलीज हुई है. तृप्ति होली पर अपने घर आई थी और तब से लॉकडाउन के चलते बरेली में रह रही थी.
जान से मारने की कोशिश का आरोप अचानक तृप्ति की इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुई है. जिसमें वो अपनी मां के साथ दिख रही हैं और पिता राम रतन पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पिता ने ही मुबई एक्ट्रेस बनने के लिए भेजा था, जिसके बाद उनकी सिर्फ एक मूवी ही रिलीज हुई है.
शादी न करने पर मार डालेंगे तृप्ति का कहना है कि पिता 28 वर्षीय एक युवक से शादी करने का दबाव बना रहें थे. इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को साफ बोल दिया है कि शादी न करने पर मार डालेंगे. जिसके बाद वो अपनी मां के साथ घर से भाग गईं और इंस्टाग्राम पर पिता पर आरोप लगाते हुए वीडियो अपलोड कर दी. इसके साथ ही उन्होंने मां के साथ भी अत्याचार कर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मदद की मांग करते हुए यूपी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
शादी का कोई दबाव नहीं तृप्ति के पिता का कहना है कि शादी का कोई दबाव नहीं है. हाल ही में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत जिस तरह से हुई है उसके बाद से उन्हें अब डर सताने लगा है जिस वजह से वो बेटी की शादी करना चाहते हैं और अकेले मुंबई में रहने को मना कर रहे है. लेकिन, तृप्ति अकेले मुम्बई जाना चाहती है और जिद करने लगी, तभी उन्होंने एक तमाचा मार दिया. उनका कहना है कि मंगलवार से उन्होंने अन्न जल ग्रहण नहीं किया है.
हिरासत में पिता वहीं, इस मामले में एसपी सिटी का कहना है की एक्टर तृप्ति की शिकायत पर उनके पिता राम रतन को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया की लड़की भी उनके पास थाने में है. अगर कोई लिखित शिकायत मिलती है तो मुकदमा लिखा जाएगा.
यह भी पढ़ें:
NEET-JEE परीक्षा को लेकर शिक्षाविद इग्नू एवं पूर्व अध्यक्ष एनआईओएस प्रो सीबी शर्मा ने की खास बातचीत, पढ़ें- पूरा इंटरव्यू
यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, सामने आए 5898 नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)