UP Assembly Election 2022: मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र के पंडित दीनदयाल धाम फरह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी जी और योगी जी की सरकारें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंतोदय के सपने को साकार करने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत के मान सम्मान और स्वाभिमान को कोई ताकत डिगा नहीं सकती है. रक्षामंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पीढ़ी के उत्थान के लिए ही दीनदयाल जी की सोच के अनुसार सरकार काम कर रही है.


आंख उठाकर देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब-रक्षामंत्री
रक्षामंत्री ने कहा कि आज भारत जब बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है. उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमारे जवानों की हत्या की तो हमारे प्रधानमंत्री जी ने चटपट फैसला लेते हुए पाकिस्तान की धरती पर जाकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया. आज भारत कमजोर भारत नहीं है. भारत की तरफ जो आंख उठाकर देखेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.


कुछ लोग जवानों के पराक्रम पर खड़ा कर रहे निशाना-रक्षामंत्री
रक्षामंत्री ने चीन के गलवान का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत के जवानों के शौर्य और पराक्रम पर हमें गर्व है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग भारत के जवानों के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशाना खड़ा करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और विकास के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं.


बीजेपी जाति की राजनीति नहीं करती-रक्षामंत्री
समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि सपा के लोग देश और समाज बनाने की राजनीति नहीं करते. वे जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. देश और समाज बनाने के लिए राजनीति में न्याय, इंसाफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की धरती पर रहने वाले लोग हमारे परिवार के लोग हैं. बीजेपी जाति की राजनीति नहीं करती है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सपा के घर में बसपा प्रत्याशी के सेंध लगाने से बड़ा झटका, पार्टी के इस मजबूत हाथ ने छोड़ा साथ


UP Election 2022: डकैत ददुआ के बेटे का मानिकपुर से चुनाव लड़ने से इनकार, समाजवादी पार्टी ने बनाया है उम्मीदवार