बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डब्लू को आज जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा. बलिया गोली कांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह को एसटीएफ लखनऊ की टीम कल रात बजे 9 :30 बलिया सदर कोतवाली में लाई. इससे पहले रविवार को यूपी एसटीएफ ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया था.


कोर्ट में पुलिस रिमांड की मांग करेगी। इस मामले में अब तक नामजद हुए 8 आरोपियों में पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, कुल 10 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह भी गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी दो अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है. जिनके लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.


70 घंटे बाद हुई गिरफ्तारी
गौरतलब है कि जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर ग्राम में गुरुवार को सरकारी राशन दुकान के चयन के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. कई लोग घायल हो गये थे. मुख्य आरोपी धीरेंद्र उर्फ बबलू सिंह 70 घंटे के बाद गिरफ्तार किया जा सका.


साथी का कर रहा था इंतजार
यूपी एसटीएफ ने धीरेंद्र सिंह को लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपने एक साथी का इंतजार कर रहा था. उधर, घटना के बाद से एक तरफ बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का मुख्य आरोपी के पक्ष में खड़े होना तो दूसरी ओर मुख्य आरोपी का वीडियो वायरल होना पुलिस के लिए किरकिरी का नया सबब बन गया था. यूपी एसटीएफ की मानें तो 50,000 का इनामी धीरेंद्र उर्फ डब्लू सिंह अपने किसी साथी से मिलने के लिए लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर खड़ा था.


ये भी पढ़ेंः


बुलंदशहरः हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 अन्य फरार


हाथरस कांडः सीबीआई की पूछताछ जारी, चश्मदीद को फिर से कैंप कार्यालय ले गई टीम