Balia: नाबालिग के अपहरण मामले में बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
UP News: बलिया में पुलिस ने 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण की घटना का 72 घंटे में सफल अनावरण कर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया.
Balia News: यूपी के बलिया में पुलिस ने 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण की घटना का 72 घंटे में सफल अनावरण कर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया. फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. घटना 21 जनवरी 2022 को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ले के सिकंदरपुर कस्बे की है.
पुलिस की मानें तो इस ब्लाइंड केस में घटना की लिखित सूचना प्राप्त होते ही घटना के अनावरण के लिए 5 टीमों का गठन किया गया और तीन दिन के भीतर टीम को सफलता हासिल हुई, जिसमें अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर घटना में शामिल 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने दी ये जानकारी
एसपी ने बताया कि 21 जनवरी को जनपद बलिया के सिकंदरपुर थाना पर एक लिखित सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि तीन दिन के भीतर टीम को सफलता हासिल हुई और अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इस घटना में संलिप्त 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसमें लालू यादव जनपद मऊ के मधुबन थाने का रहने वाला है और अटल सोनी बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. साथ ही लालू यादव, अटल सोनी और लालू यादव की तीन बहनों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव