UP Flood News: यूपी के बलिया में सरयू नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपाल नगर टांडी गांव में सरयू नदी की उफनती लहरों ने अब जमीन काटते हुए अब यहाँ के स्थानीय लोगों के घरों आगोश में लेना शुरू कर दिया है. अब तक कुल 6 घर नदी में विलीन हो गए है. जिनके घर नदी की लहरों के जद में है वो लोग अपने पक्के मकान के घरों को खाली कर उसे तोड़ कर ईंट निकाल कर उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने को मजबूर है. वही प्रशासन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के इस गांव का दौरा करने में व्यस्त है.


साल दर साल सरयू नदी में आने वाली बाढ़ ने तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने निशाने पर ले लिया है. तस्वीरें जिसकी गवाही दे रही है. आज इन लोगों ने परिवार को सुरक्षित स्थानों पर भेज कर अब अपनी गाड़ी कमाई से बने आशियाने की एक एक ईंट ही सही बचाने की जद्दोजहाज में जुटने को बैरिया तहसील क्षेत्र में गोपालपुर टांडी गांव के लोग मजबूर है. वही प्रशासन सभी सरकारी इंतजाम इन प्रभावित लोगों के लिए करने का दावा जरूर कर रहे है. मगर पीड़ित ग्रामीण का आरोप है कि इसमें प्रशासन के लोग कोई मदद नहीं कर रहे है. हम लोग अपने खर्चे से सारा सामान सुरक्षित स्थानो पर ले जा रहे है.


क्या बोले सपा विधायक जय प्रकाश
सरयू नदी किनारे सरयू नदी के रौद्र रूप का नजारा लेते ये समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश यादव है. जो आज इन बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गोपालपुर गांव में बाढ़ की वजह से हो रहे कटान का जायजा लेने पहुँचे है. इनका कहना है कि हमने इस गांव को कटान से बचाने के लिए सरकार के जल शक्ति मंत्री को पत्र लिखा कि इसे बचाने के लिए कोई परियोजना बने लेकिन उनका जवाब आया कि वह इलाका पूरी तरह सुरक्षित है. यह सरकार की लापरवाही है. कोई परियोजना बनी होती तो यह स्थिति नहीं होती.


सरयू नदी में बाढ़ की विभीषिका को देखने पहुँचे यह नायाब तहसीदार है. जो आज बाढ़ प्रभावित इस गाँव के दौरे पर निकले थे. इनकी बातों की माने तो कटान की जद में आने वाले कुल 23 घरों को चिन्हित किया गया है. जिसमें से 6 घर कट कर नदी में विलीन हो गए है. शेष घरों को खाली करने को कहा गया है. इन लोगों के रहने के लिए स्कूल भवन और पंचायत भवन में व्यवस्था की गयी है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में आरक्षण पर सियासी संग्राम, 69 हजार शिक्षक भर्ती पर सांसद चंद्रशेखर आजाद का सीएम योगी को पत्र