Crime News: शराब देखकर चोर की नीयत फिसली, पीकर हो गया टल्ली...और फिर ये हुआ
Ballia News: बलिया के एक गांव में चोर चोरी करने के लिए एक शख्स के घर में दाखिल हुआ. चोर ने घर में शराब की बोतल देखी तो उसका मन फिसल गया...और फिर ये हुआ.
![Crime News: शराब देखकर चोर की नीयत फिसली, पीकर हो गया टल्ली...और फिर ये हुआ ballia after drinking alcohol thief slept in house, police arrested ann Crime News: शराब देखकर चोर की नीयत फिसली, पीकर हो गया टल्ली...और फिर ये हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/477fa9fd46402ea4df169d3f7cde169d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ballia Police Arrested Thief: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में चोरी की नीयत चोर (Thief) एक घर में घुसा. चोर ने घर में शराब (Alcohol) की बोतल देखी और उसे पीने के बाद वहीं सो गया. इसके बाद हुआ ये कि चोर को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया. मामला बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का है. चोर बिहार का रहने वाला है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
गांव में एक चोर चोरी करने के लिए एक शख्स के घर में दाखिल हुआ. चोर ने घर में शराब की बोतल देखी तो उसका मन फिसल गया. चोर ने बड़े आराम से शराब का मजा लेने शुरू किया, पीते-पीते चोर इतनी शराब पी गया कि, उसे वहीं नींद आ गई और वो सो गया. इस बीच जब घर के लोगों की नींद खुली तो अजनबी को घर ले अंदर सोता हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया.
सामने आई ये बात
अपर पुलिस अधीक्षक बलिया विजय त्रिपाठी की मानें तो रघुनाथपर के रहने वाले चंदन गुप्ता ने सूचना थाने पर दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति उनके घर पर मिला है. बाद में जांच की गई तो पता चला कि वो शराब के नशे में है, उसे हॉस्पिटल भेजा गया. जब हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि चंदन गुप्ता के यहां वो चोरी के इरादे से घुसा था.
बिहार से जुड़े तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, चोरी के प्रयास में अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. चोर की पहचान दीपक शाह के रूप में हुई है जो कि बिहार के भोजपुर जिले का निवासी है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो चोरी की नीयत से घर में घुसा था, वहां पर शराब की बोतल रखी थी. शराब की बोतल से शराब पीने लगा जिसके बाद वो बेहोश हो गया.
ये भी पढ़ें:
UP Crime: गोंडा में सनसनीखेज वारदात, महज 1200 रुपये के लिए रिश्तेदारों ने ली युवक की जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)