UP Election 2022: बलिया में बिना इजाजत निकाला रोड शो, बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह पर हो गई ये कार्रवाई
Dayashankar Singh: यूपी की बलिया सदर सीट से प्रत्याशी दयाशंकर सिंह समेत सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने बिना इजाजत रोड शो किया था.
UP Election 2022: बलिया में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रत्याशी दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ है. दयाशंकर सिंह इस क्षेत्र में बिना इजाजत रोड शो निकाला था, जिसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने कार्रवाई करते हुए उन पर एक्शन लिया है. दयाशंकर के साथ सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
बिना इजाजत निकाला रोड शो तो हुई कार्रवाई
दयाशंकर सिंह बलिया की सदर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उन्होंने रविवार को बिना प्रशासनिक अनुमति के यहां पर रोड शो निकाला था जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने सोमवार को बताया कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह समेत सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध उड़न दस्ते के मजिस्ट्रेट अजय चौहान की शिकायत पर बलिया शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
यूपी में आज दूसरे चरण का मतदान
दयाशंकर सिंह पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों वो और उनकी पत्नी स्वाति सिंह दोनों ही बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, जिसके बाद पति पत्नी का झगड़ा सबके सामने आ गया था. हालांकि बीजेपी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है और दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया. आपको बता दें कि यूपी विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहा है. आज दूसरे चरण का मतदान है, जिसमें प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके बाद तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: फर्रुखाबाद में CM योगी और अखिलेश यादव पर बरसे ओवैसी, कर दिया ये बड़ा एलान