Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में चुनावी प्रचार के दौरान राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी (Upendra Tiwari) के भाई दिनेश तिवारी (Dinesh Tiwari) पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वो बाल-बाल बच गए. हालांकि इस हमले में दो समर्थकों को चोट आई है. ये मामला फेफना थाना क्षेत्र के वायना गांव का है. आरोप हैं कि 8 से 10 सपा कार्यकर्ताओं (Sp Supporters) ने उनकी गाड़ी पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और उनकी कार के शीशे तक फोड़ डाले. उपेन्द्र तिवारी ने इसे हत्या की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो वो सड़कों पर उतरेंगे.
राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी के भाई पर हमला
खबर के मुताबिक राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी के भाई जब देर रात प्रचार के बाद लौट रहे थे तो यहां के फेफना थाना क्षेत्र के गांव वायना में 8 से 10 सपा समर्थकों ने उनकी कारों पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके हाथों में लाठी और डंडे थे, जिससे उन्होंने गाड़ी के शीशे तोड़ जाले और उन्हें जान से मारने की कोशिश की. वो लगातार उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. चीखने चिल्लाने के बाद उनको बचाने के लिए बीजेपी के समर्थक आगे आए. जो इस हमले में घायल हो गए हैं.
सपा समर्थकों पर हमले का आरोप
राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी के माने तो आज उनके विधानसभा में गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी रैली हुई थी, जिससे बौखलाए सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह और पूर्व मंत्री केके के इशारे पर ये जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं करती है तो वो अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरेंगे. घटना की खबर मिलते ही SP समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
चश्मदीदों के मुताबिक मंत्री जी के भाई की गाड़ी पर 8 से 10 लोग हमला कर रहे थे, उन्ही को बचाने की कोशिश में वो भी घायल हो गए हैं. हमला करने वाले लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं.
इस मामले में सीओ सदर, बलिया जगवीर सिंह की मानें तो प्रचार के दौरान मंत्री उपेंद्र तिवारी के भाई पर कुछ लोगों ने पथराव किया है और उनके भाई के ऊपर भी पत्थर चलाया गया है. उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया गया है. इस मामले जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: राजा भैया का दावा- अखिलेश यादव नहीं बना रहे सरकार, कुंडा को लेकर कही ये बड़ी बात
UP Election: मुश्किल में फंसे राजा भैया, कुंडा थाने में FIR दर्ज, जानें- क्या है मामला