Ballia News: यूपी के बलिया में बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपनी ही पार्टी की सरकार के प्रशासन के खिलाफ अपने पार्टी के कार्यकर्ता को लेकर थाने का किया घेराव किया. बीजेपी विधायक के थाने पहुंचने की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विधायक सुरेन्द्र सिंह के पास थाने पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के द्वारा विधायक की शिकायत पर सीओ स्तर के अधिकारी को जांच का आदेश दिया.
पुलिस अधीक्षक पहुंचे
बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ थाना इंचार्ज द्वारा गलत कार्यवाई कर पीड़ित थानेदार की शिकायत लेकर दोकटी थाने पर पहुंचे. विजेपी विधायक ने जब कार्यकर्ता के पक्ष में थाने पहुंचकर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो घटना की गंभीरता को देख अपर पुलिस अधीक्षक भी थाने पहुंच गए.
विधायक ने ताना प्रभारी पर आरोप लगाया
बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे दुख है कि बीजेपी की सरकार में कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की गंदी सोच की वजह से सरकार को अपयश मिल रहा है. कल दो पक्ष के लोग आपस में लड़ रहे थे तो हमारा एक कार्यकर्ता झगड़ा छुड़ाने गया जिस पर झगड़ रहे एक पक्ष के लोगों ने उसकी ही पिटाई कर दी. विजेपी विधायक ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी ने पीड़ित पक्ष के ही खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 151 में चालान कर दिया.
विधायक ने कहा कि जबकि मैंने थाना प्रभारी से कहा था कि ऐसा कोई काम इस मामले में मत करियेगा जिससे मुझे सिरदर्द या दुख पहुंचे. अपने पीड़ित कार्यकर्ता के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा इस तरह की कार्रवाई करने की बात सुनकर आज थाने पर आया और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित किया. जिसके बाद उच्चाधिकारी यहां आये और थाना प्रभारी को 15 दिन की छुट्टी पर भेज जांच बैठा दिया है.
ऐसे अधिकारियों को बलिया में रहने नहीं दूंगा-विधायक
विजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह का गुस्सा यहीं नहीं रुका. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ यहां तक कह दिया कि मैं ऐसे गंदे अधिकारियों और कर्मचारियों को बलिया की धरती पर रहने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि थाना प्रभारी ने संविधान की रक्षा नहीं किया और किसी शैतान और बेईमान सोच वाले की मदद किया.
वहीं इस पूरे मामले में मौके पर पहुचें पुलिस के अधिकारी की माने तो विधायक जी सत्याग्रह पर नहीं बैठे हैं. एक मामला हुआ था जिसमें हमनें जांच सीओ बैरिया को दी है. इंस्पेक्टर साहब की छुट्टी हम लोगों ने सैंक्शन कर दिया है. जांच में जो भी तथ्य आएंगे नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने औवैसी को बताया बीजेपी का दलाल, लगाया ये बड़ा आरोप
Ujjain Chemical News: उज्जैन में 8 हजार लीटर जहरीला केमिकल बरामद, हो सकता था बड़ा हादसा