बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गेहूं खरीद केंद्र बंद होने के विरोध में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को क्रय केंद्र परिसर में धरने पर बैठ गए. बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से संचालन आदेश के बाद भी उनके विधानसभा क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र लगभग चार दिनों से बंद है.


कोई सुनने को तैयार नहीं
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार जिलाधिकारी से कहा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक क्रय केंद्र का संचालन शुरू नहीं होता तब तक वो क्रय केंद्र पर ही बैठे रहेंगे. सिंह ने आरोप लगाया कि अधिकारी और कर्मचारी बीजेपी सरकार को बदनाम कर रहे हैं और ये दुख की बात है कि बीजेपी की सरकार होते हुए भी क्रय केंद्र बंद है.


किसान परेशान हैं
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने फेसबुक पर हैप्पी सिंह नाम के व्यक्ति की एक पोस्ट साझा की है, जिसने लिखा है कि बैरिया विधानसभा का क्रय केंद्र तीन दिन से बंद है और बारिश में सभी किसानों का अनाज खुले आकाश के नीचे रखा हुआ है जिससे किसान बेहद परेशान हैं.


गेंहू क्रय केंद्र पर कोई कर्मचारी नहीं जाना चाहता है
विधायक सुरेंद्र सिंह के धरने को लेकर उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने सफाई देते हुए कहा है कि सोनबरसा के गेंहू क्रय केंद्र पर कोई कर्मचारी नहीं जाना चाहता है. उन्होंने बताया कि केंद्र पर कार्यरत एक कर्मचारी कोविड संक्रमित हो गया है और एक कर्मचारी घायल है. तीन अन्य कर्मचारी कार्य करने के लिए तैयार नहीं हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. 


ये भी पढ़ें: 


Cyclone Effects: चक्रवाती तूफान 'यास' का असर, यूपी के इन 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना