Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में बीजेपी सांसद और बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त (Virendra Singh Mast) ने शस्त्र व्यापारी नंदलाल गुप्ता की लाइव आत्महत्या किए जाने के मामले में मंच से बोलते हुए कहा कि कुछ लोग गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) से ज्यादा आश्वासन चाहते हैं, पर उन्हें यह नहीं पता कि मैंने उन लोगों से बात कर ली है. मुझसे बड़ा नेता इस देश में कोई नहीं है.


बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कानून तोड़ने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवसायी या गैर व्यवसायी किसी ने भी इन्हें अगर धमकी देने और कानून तोड़ने का काम किया तो मैं छाती ठोककर बताऊंगा कि उनकी मां ने उन्हें कितना दूध पिलाया है. वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि नंदलाल गुप्ता सुसाइड मामले में दोषियों के खिलाफ कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और अंतिम चरण तक न्याय मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नंदलाल गुप्ता के परिवार की हर स्तर पर मदद की जाएगी.


बीजेपी सांसद ने व्यापारियों को दिया ये आश्वासन
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सहित बलिया में हो रहे विकास पर बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि परिवहन व्यवसाय की समृद्धि का आधार होता है. बलिया सहित देश में विकास सिर्फ इसीलिए हो रहा है क्योंकि पीएम मोदी और सीएम योगी ने देश का खजाना सुरक्षित रखा है. लिहाजा व्यापारियों को मैं आश्वासन देता हूं कि अगर उन्हें व्यापार में कोई भी दिक्कत आती है तो बतौर एक सांसद मैं उनकी हर समस्या के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास करूंगा. सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि बलिया का संपूर्ण विकास ना होना अपराध बढ़ने का एक बड़ा कारण है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Budget 2023: बजट के बाद सीएम योगी ने होली से पहले दिया बड़ा तोहफा, अब पूरा किया ये चुनावी वादा