UP Politics: 'अब गोली पीठ पर नहीं छाती पर चलेगी', BJP सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का अंसारी ब्रदर्स पर निशाना
UP News: घटना के बाद से हर साल कृष्णानंद राय की याद में शहादत दिवस का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम मोहम्मदाबाद के शहीद पार्क में होता है. इस बार बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त मुख्य बने थे.
UP Politics: बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने अंसारी बंधुओं पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने अंसारी बंधुओं को हरामखोर तक कह डाला. बीजेपी सांसद ने कहा कि अंसारी बंधु मोहम्मदाबाद का खजाना लूट लिया करते थे. बीजेपी सांसद गाजीपुर में मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की शहादत दिवस पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि खजाना के लिए पिस्टल चलते थे. पैसों को हासिल करने के लिए लड़ाई भी होती थी. अब गोली पीठ पर नहीं छाती पर चलेगी. बता दें कि 29 नवंबर 2005 को तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.
बीजेपी सांसद ने अंसारी बंधुओं को बताया हरामखोर
घटना के बाद से हर साल कृष्णानंद राय की याद में शहादत दिवस का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम मोहम्मदाबाद के शहीद पार्क में होता है. इस बार के कार्यक्रम में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. गौरतलब है कि गाजीपुर जिले की जहूराबाद और मोहम्मदाबाद विधानसभा बलिया लोकसभा क्षेत्र में आती है. इसलिए सांसद का अपना इलाका भी है. सभा को संबोधित करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि कृष्णानंद राय की याद में डबल की इंजन की सरकार जल्द 101 करोड़ रुपए खर्च करनेवाली है.
'मोहम्मदाबाद के खजाने को लूट लिया करते थे डकैत'
उन्होंने लोगों से कहा कि खजाना आपका है. खजाने को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षित रखा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले मोहम्मदाबाद के खजाने को डकैत लूट लिया करते थे. पैसों के लिए लड़ाई हुआ करती थी और पिस्टल भी चलते थे. बीजेपी सांसद ने कहा कि अब ऐसी सरकार है कि गोली पीठ पर नहीं छाती पर चलेगी. शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. बीजेपी सांसद ने शहादत दिवस पर कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि अर्पित की.
UP News: मेरठ की जनता को रेल मंत्री की सौगात, लखनऊ और प्रयागराज के लिए जल्द दौड़ेगी ट्रेन