बीजेपी सांसद ने कही बड़ी बात, बोले- भारी संख्या में किसान कर रहे हैं कृषि कानूनों का समर्थन
बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश और दुनिया में जितने भी किसान आंदोलन हुए हैं उसका चुनावी राजनीति से कोई सरोकार नहीं है. जो किसान कानून बना है उसका भारी संख्या में किसानों का समर्थन है.
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश और दुनिया में जितने भी किसान आंदोलन हुए हैं उसका चुनावी राजनीति से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि एक किसान होने के नाते ''मैं कह सकता हूं कि ये जो किसान कानून बना है उसका भारी संख्या में किसानों का समर्थन है. ये पूरे देश के किसानों का आंदोलन नहीं है. किसान आंदोलन के नाम पर बिहार के चुनाव में मिली हार के बाद बंगाल के चुनाव का रिहर्सल है.''
सांसद ने दिया था विवादित बयान बता दें हाल ही में बीजेपी सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ''कुछ हरामखोरों ने किसानों के मन में शंका पैदा कर दी है. वे आंदोलन करने वाले किसानों को भड़का रहे हैं. किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत गाजीपुर जिले के भांवरकोल ब्लॉक मुख्यालय और बाराचवर स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को कृषि विभाग की ओर से किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इसमें सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि था कि ''किसान आंदोलन कर रहे हैं और कुछ हरामखोरों ने किसानों के मन में शंका पैदा कर दी है, इससे किसान चिंतित हैं.''
कानून बदलने की बात कर रहे हैं वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा ये भी कहा था कि ''20 हजार लोग मिलकर कानून बदलने की बात कर रहे हैं. इन लोगों को कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका पर भरोसा नहीं है. ये लोग लोकतंत्र की बात कर रहे हैं.''
ये भी पढ़ें: