Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में सूदखोरों से तंग आकर बंदूक व्यापारी ने फेसबुक लाइव कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने के लिए मुनादी करवाई. आरोपी सूदखोर अजय सिंह सिंघाल और देव नारायण सिंह उर्फ पूना के घरों में रह रहे लोगों से 72 घंटे के अंदर घर खाली करने का निर्देश मुनादी करके दे दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 फरवरी को 13 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के भृगुआश्रम स्थित आरोपियों के घर और इनके होटल पर जिला प्रशासन के अधिकारी आरोपियों के घर पहुंची है. पुलिस द्वारा घर को खाली करने के लिए मुनादी की जा रही है. इस मामले में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल का कहना है कि लाइव सुसाइड मामले में जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उसमें जो दो आरोपी है. उनकी संपत्ति की जांच की गई है और उसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और संपत्ति के सारे अभिलेख दिखाने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर 1 फरवरी को सूदखोरों से तंग आकर एक बंदूक व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने अपनी दुकान में फेसबुक लाइव कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. फेसबुक लाइव में गुप्ता यह बोलते सुनाई दे रहे हैं ''हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है. थोड़ा बहुत पैसा मैने लिया था. पैसा से अधिक उन लोगों को दे दिया है. जितने लोग सूदखोर हैं, हमें परेशान कर दिए हैं.''इस मामले में पुलिस ने 2 फरवरी को 13 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और अब मुनादी कर 72 घंटे के अंदर आरोपियों के घरों को खाली करने का निर्देश पुलिस दे रही है.
यह भी पढ़ें:-
Mahila Naga Sadhu: महिला नागा साधु भी पुरुषों की तरह वस्त्र नहीं पहनती? बेहद कठिन होती है तपस्या