Ballia News: बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंचे थे अवर अभियंता, कारोबारी ने तानी बंदूक, कैंसिल होगा लाइसेंस
अवर अभियंता बिजली का बिल वसूलने एक सोने के आभूषण कारोबारी के घर पहुंचे थे. यह घटना तब हो गयी जब अवर अभियंता कारोबारी का कनेक्शन कटवाने लगे.
यूपी के बलिया में बिजली का बिल बकाया होने को लेकर बिजली का कनेक्शन काटने पहुँचे अवर अभियंता के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. उनके साथ बंदूक तानने और कालर पकड़कर मारपीट करते विद्युत उपभोक्ता का वीडियो वायरल हो गया था. इसी मामले में आज दूसरा वीडियो भी सामने आया है.
वायरल वीडियो नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार का है. जहां अवर अभियंता बिजली का बिल वसूलने एक सोने के आभूषण कारोबारी के घर पहुंचे थे. यह घटना तब हो गयी जब अवर अभियंता कारोबारी का कनेक्शन कटवाने लगे.
24 सेकेंड का पहला वीडियो मंगलवार का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बकाया पैसे न जमा करने पर जैसे ही अवर अभियंता कनेक्शन कटवाने के लिए कहते हैं विद्युत उपभोक्ता सोने के आभूषण कारोबारी अपना आपा खोते हुए अपनी लाइसेंस राईफल लहराते हुए अवर अभियंता के साथ मारपीट करते दिखाई देता है.
चप्पल से मारने का प्रयास
वही 38 सेकेंड का यह दूसरा वायरल वीडियो बुधवार का है जो अब सामने आया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उपभोक्ता कारोबारी बिजली विभाग के अवर अभियंता तारकेश्वर यादव को चप्पल से मारने का प्रयास कर रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
असलहा होगा निरस्त
जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल का कहना है कि बिजली उपभोक्ता अमरेंद्र बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और असलहा निरस्तीकरण की कार्यवाई की जा रही है.
कार्रवाई न होने पर होगा आंदोलन
वहीं अवर अभियंता तारकेश्वर यादव का कहना है कि उपभोक्ता के ऊपर बीस हजार रुपये का बकाया बिल था और जब वो लोग कनेशन काटने लगे तो उपभोक्ता उनके ऊपर असलाह तानने के साथ ही मारपीट करने लगा. अवर अभियंता का कहना है कि अगर उपभोक्ता के ऊपर कार्यवाई नही होती है और धाराएं नही बढ़ाई जाती है, तो वो लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें
Ayodhya News: प्रमोशन के कुछ दिन बाद ही इंस्पेक्टर ने कर ली आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव