लखनऊ/बलिया: यूपी में बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर जितेन्द्र पाल की सोमवार को राजधानी के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई. एसजीपीजीआई की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि पाल (59) को 29 दिसंबर की सुबह संस्थान के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पाल मधुमेह, उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारी से ग्रस्त थे.


26 दिसंबर को पाए गए थे कोरोना संक्रमित
एसजीपीजीआई की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, हालत गंभीर होने पर उन्हें 2 जनवरी को वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई. डॉ पाल 26 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.


गंभीर स्थिति में लाए गए थे लखनऊ
बलिया के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिनन्दन ने बताया कि, ''डॉक्टर पाल को 29 दिसंबर को गंभीर स्थिति में लखनऊ ले जाया गया था.''


ये भी पढ़ें:



एक साथ दो कोरोना वैक्सीन लॉन्च कर भारत ने दुनिया में खुद को साबित किया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


सरकार से बातचीत से पहले किसानों के तेवर सख्त, राकेश टिकैत ने रखी ये तीन मांगें