Ballia News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले के सिकंदरपुर (Sikandarpur) थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर(R K Naiyyar) ने बताया कि सिकंदरपुर पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के खरीद दरौली (Darauli) मार्ग के पास अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से तमंचे, कारतूस, अर्ध निर्मित तमंचे और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में मौके से पिन्टू पासवान, गोलू वर्मा व सचिन राजभर को गिरफ्तार किया है. 


एक मामले में बिहार सप्लाई करते थे असलहे


इससे पहले भी बलिया पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह असलहा फैक्ट्री दुबहड़ थाना क्षेत्र घोड़हरा गांव में एक वेल्डिंग की दुकान की आड़ में चलाई जा रही थी. असलहा फैक्ट्री से कुछ अर्ध निर्मित और भारी मात्रा में निर्मित असलहे और कारतूस के साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपी बनाए गए असलहों को बिहार के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी सप्लाई करते थे.


Kanpur Crime News: सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन मोड में कानपुर पुलिस, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़


पुलिस ने किया गिरफ्तार


एसपी ने बताया कि, वहां से ये लोग बिहार राज्य या अन्य जगहों से जहां से भी इनको डिमांड आती थी उसी हिसाब से शस्त्र बनाकर देते थे. यहां से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बनाने की सामग्री मिली है. पकड़े गए तीन अभियुक्तों के नाम अरशद खान, इरफान खान और वहसद खान हैं.इन लोगों ने कबूल किया है कि इनकी एक बेल्डिंग की दुकान थाना क्षेत्र में है जिसकी आड़ में ये वेल्डिंग का काम दिखा देते थे और उसके अंदर एक असलहा बनाने का कारखाना बना रखा था.


Kedarnath Dham: केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब रोटेशन से किया जाएगा घोड़े-खच्चरों का संचालन, अब तक कट चुके हैं इतने चालान