Ballia Viral Video: यूपी के बलिया में परिवहन निगम की एक खाली बस को बीच सड़क पर ट्रैक्टर से खींचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) के विधान सभा क्षेत्र के जनपद बलिया के सुखपुरा और खेजुरी मार्ग का है. यहां से दयाशंकर सिंह विधायक हैं और यूपी सरकार के परिवहन मंत्री हैं. बस 10 लाख किलोमीटर चल चुकी है और काफी पुरानी है.


09 सेकेंड और 20 सेकेंड का यह वायरल वीडियो यूपी के बलिया का है, जहां से परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह विधायक हैं. यह दोनों वायरल वीडियो बलिया जनपद के सूखपुरा-खेजुरी मार्ग की सड़क के बीच बलिया रोडवेज के डिपो की बस है. जिसका फ्यूल इंजेक्शन पंप अचानक उस वक्त टूट गया, जब सवारियों को लेकर यह बस सिकंदरपुर के लीलकर चली थी. हालांकि बस में सवार यात्रियों को परिचालक द्वारा पीछे से आने वाली रोडवेज की बस में स्थानांतरित किया गया. इसके बाद उसे बलिया डिपो के कार्यशाला ट्रैक्टर से खींच कर पहुंचाया जा रहा है.


बस का फ्यूल इंजेक्शन का पंप टूट गया


इस वायरल वीडियो के बारे परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाकांत मिश्रा की मानें तो यह बलिया डिपो की गाड़ी 5133 लीलकर से आ रही थी. सुखपुरा और खेजुरी के बीच में उसके फ्यूल इंजेक्शन का पंप टूट गया. उन्होंने कहा कि उस दशा में हम हेल्प भेजते, लेकिन मिस्त्री द्वारा वह अटेंड होकर नहीं आ पाती. बस खिंचने के बाद ही डिपो आ पाती और चुकी डिपो स्तर पर कार्यशाला में क्रेन और स्टोर ट्रक भी नहीं है तो निगम और जनहित में फोरमैन के निर्देश पर तत्काल ट्रैक्टर से खिंचवाकर डिपो पर खड़ी कराई गई.



सवारियों को पीछे से आने वाली निगम की अन्य गाड़ियों में जो उस रूट पर चलती है परिचालक द्वारा उन्हें स्थानांतरित किया गया. जहां तक रोडवेज की गाड़ियों को खींच कर लाने का प्रश्न है तो क्रेन और स्टोर ट्रक परिवहन निगम में है. चुंकी वर्तमान समय में रिकवरी वैन और स्टोर ट्रक कोई इस तरह की व्यवस्था नहीं है. ऐसी स्थिति में जनहित और निगमहित में कुछ निर्णय लेने ही पड़ेंगे.


Akhilesh Yadav on China: 'चीन से हमें दो तरह का खतरा, भारत सरकार को रहना चाहिए सावधान', अखिलेश यादव का बड़ा बयान