UP News: यूपी के बलिया (Ballia) की डीएम सौम्या अग्रवाल और सपा विधायक जयप्रकाश अंचल (Jai Prakash Anchal) गोपालनगर टांडी गांव में घाघरा नदी के कटान स्थल पर पहुंचें जहां सिंचाई विभाग बाढ़ नियंत्रण (Flood Irrigation) को लेकर काम कर रहा है. दोनों ने प्रभावित ग्रामीणों का हालचाल लिया. डीएम ने नदी में हो रहे कटान के खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों को शिविर में जाने की सलाह दी. 


सपा विधायक ने डीएम से किया यह सवाल


उधर, सपा विधायक जय प्रकाश अंचल ने डीएम से कहा कि लोगों को स्थायी रूप से बसने के लिए जमीन मुहैया करानी चाहिए. विधायक ने ग्रामीणों की समस्या से डीएम को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि कटान के कारण काफी घर विस्थापित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीएम की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है. जो लोग घर छोड़कर जा रहे हैं वे कहां रहेंगे? ग्रामीणों ने डीएम को अपनी समस्या बताई और साथ ही कटान-रोधी काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कटान की जगह पर जिओ बैग में बालू की जगह मिट्टी भरा जा रहा है. कटान शुरू होने के बाद ट्रैक्टर से नदी किनारे ईंट लगाई जा रही है. 




Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के पार्कों में खत्म होगी ठेकेदारी प्रथा, विभागीय कर्मी करेंगे साफ-सफाई


बाढ़ नियंत्रण के लिए हो रहा दिन रात काम : डीएम


डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि नदी किनारे कुछ घर बसे हुए हैं. उसी का निरीक्षण करने आज हम लोग यहां आए थे और यहां सुरक्षा के लिए किस तरह काम किया जा रहा है, उसी का निरीक्षण करने आए हैं. उन्होंने कहा, 'बाढ़ शरणालय खुले हुए हैं और किसी को अगर तुरंत समस्या है तो वहां पर जा सकता है. यहां पर कल एसडीएम साहब आए थे और बाढ़ नियंत्रण के लिए विभाग की टीम दिन-रात लगी हुई है और रात को कैंप किया गया है. समुचित प्रबंध किया जा रहा है.'


Bundelkhand: खुद को जिंदा साबित करने का संघर्ष और पेंशन की उम्मीद, कब दिल पसीजेगा सरकारी बाबुओं का?