UP Flood: बलिया में बढ़ रहा घाघरा नदी का जलस्तर, DM ने बाइक से लिया जायजा, कहा- प्रशासन है अलर्ट
Ballia News: किसानों ने जिलाधिकारी को क्रेडिट कार्ड पर बैंक से लोन लेकर खेती करने की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि सरयू किनारे पड़नेवाले गांव में जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली थी.
![UP Flood: बलिया में बढ़ रहा घाघरा नदी का जलस्तर, DM ने बाइक से लिया जायजा, कहा- प्रशासन है अलर्ट Ballia DM reaches in Sikandarpur area to inspect Ghaghara river water level increase ANN UP Flood: बलिया में बढ़ रहा घाघरा नदी का जलस्तर, DM ने बाइक से लिया जायजा, कहा- प्रशासन है अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/16/eca601e6cc6f98c3f290daf46f3b79911689470057073211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Flood: यूपी के बलिया (Ballia) में घाघरा (Ghaghara River) ऊफान पर है. नदी का जल स्तर पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ रहा है. पानी बढ़ने की सूचना पर शनिवार को जिलाधिकारी बाइक चलाकर सिकंदरपुर क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंच गए. उन्होंने पानी से होनेवाले नुकसान की आशंका को देखते हुए सिकंदरपुर क्षेत्र के सिसोटार गांव तक दौरा किया. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात कर समस्याओं को जाना. प्रभावित किसानों ने पिछले साल बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं मिलने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि हर साल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ढाई हजार रुपए भी कटता है.
जिलाधिकारी खुद बाइक चलाकर पहुंचे ग्रामीणों के बीच
किसानों ने जिलाधिकारी को क्रेडिट कार्ड पर बैंक से लोन लेकर खेती करने की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि सरयू किनारे पड़नेवाले गांव में जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली थी. इसलिए निरीक्षण करने पहुंच गए. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि खतरे की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुस्तैद है. किसानों की शिकायत को दूर करने का जल्द से जल्द उन्होंने आश्वसान दिया.
घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने की ग्रामीणों ने दी थी सूचना
बाइक चलाकर खुद निरीक्षण करने का कारण पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का दूरस्थ क्षेत्र सरयू नदी किनारे का है. इलाके में गाड़ियां भी नहीं आ जा सकतीं. किसानों को मुआवजा नहीं मिलने की समस्या पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम सर्वे कराएगी. किसानों से मुलाकात पर जिलाधिकारी ने काफी खुशी जताई. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में अभी कटान या नुकसान की समस्या नहीं है. जिलाधिकारी ने बताया कि जनहानि होने की कोई संभावना नहीं है. गांव के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. प्रशासन भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)