Ballia News: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन इनकी वजह से कई बड़े हादसे हो जाते हैं. कई बार तो इनकी वजह से लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसा ही यूपी के बलिया जनपद में देखने को मिला जहां एक सांड ने 87 वर्षीय बुजुर्ग को पटक कर मार डाला. बुजुर्ग दीवाली के मौके के पर मंदिर में दीया जलाने के लिए जा रहे थे, तभी सांड ने उन्हें रास्ते में पटक दिया. 


ये दर्दनाक घटना बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में स्थित गांव की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक यहां रहने वाले 87 साल के बुजुर्ग राज कुमार गुप्ता दीपावली के अवसर पर उनके घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक मंदिर में दीया जलाने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अचानक उनके सामने सांड आ गया. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते और खुद को सांड से बचा पाते, सांड ने उन्हें उठाकर नीचे पटक दिया. 


सांड ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला


सांड ने बुजुर्ग को इतनी तेज उठाकर पटका कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आसपास के लोग उनकी ओर बचाने के लिए भागे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग दीपावली के पर्व पर मंदिर में दीये जलाने जा रहे थे. जहां रास्ते में उनका सामने सांड से हो गया और सांड ने उन्हें उठाकर पटक दिया और मार डाला. 


आवारा पशुओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश


थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुजुर्ग के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. घटना के बाद से आवारा पशुओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ये पहली बार नहीं है जब आवारा पशुओं की वजह से इस तरह के हादसे देखने को मिले हों, पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है. 


Uttarkashi Tunnel Accident: टनल में फंसी 40 जानों को बचाने की जद्दोजहद तेज, सीएम धामी निरीक्षण करने पहुंचे