Heart Attack Death: पिछले कुछ समय में देश में अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की घटनाओं मे बढोतरी देखी गई है. अचानक हंसते, गाते और नाचते हार्ट अटैक आता है, जिसके बाद पलभर में हो मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना यूपी के बलिया से सामने आई है जहां किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसान की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
 
बलिया के कृषि भवन में बागवानी को लेकर उद्यान विभाग की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था. जहां पर किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें बलिया के कई किसान आए थे जिन्होंने खेती-किसानी से संबंधित अपने अनुभव शेयर किया. इस कार्यक्रम में जय प्रकाश यादव नाम का किसान भी आया था. जय प्रकाश नींबू की खेती करते थे. 


बोलते-बोलते अचानक आया हार्ट अटैक
जय प्रकाश इस कार्यक्रम में नींबू को लेकर अपने अनुभवों को साझा कर रहे थे, तभी बोलते-बोलते वो अचानक लड़खड़ा कर गिर पड़े. आसपास बैठे लोगों ने उन्होंने संभालने की कोशिश की लेकिन वो वहीं बेहोश हो गए. जिसके बाद किसान और उद्यान विभाग के अधिकारी उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. 19 सेकेंड के इस लाइव वीडियो में देखा जा सकता है कि जय प्रकाश सामान्य इंसान की तरह बोल रहे थे लेकिन, तभी वो अचानक बोलते-बोलते लड़खड़ाते हैं और गिर जाते हैं. जिसके बाद वहां मौजूद लोग उनको उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो बेसुध होकर गिरे दिखाई देते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है.


बता दें कि पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. जहां लोग अचानक ही इसकी चपेट में आकर मौत के शिकार हो रहे हैं. इसे आजकल के लोगों में बढ़ रहे स्ट्रेस से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा भी सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का चेक अप कराते रहे हैं. ताकि समय रहते शरीर में हो रही परेशानियों को पता चल सके.