बलिया: उत्तर प्रदशे के बलिया जिले में कोविड नियंत्रण में कर्तव्य पालन में लापरवाही करने के आरोप में पांच स्वास्थ्य कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि कोविड नियंत्रण के समय पांच स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे और इनकी तरफ से निर्देशों की भी लगातार अवहेलना की जा रही थी.


दर्ज करवाया गया मामला 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये सभी सफाईकर्मी थे जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. डॉक्टर प्रसाद के मुताबिक इन पांचों कर्मचारियों के खिलाफ सुखपुरा थाना में मामला दर्ज कराया गया है.


पुलिस कर रही है मामले की छानबीन 
सुखपुरा थाना के प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद की शिकायत पर पांच स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


ये भी पढ़ें: 


प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है


योगी आदित्यनाथ बोले- हमने बीजेपी को वोट देने और नहीं देने वालों में कभी भेदभाव नहीं किया