UP News: कोर्ट कचहरी में पुरुषों की पिटाई के अक्सर नजारे देखने को मिल जाते हैं. महिला पति को धुनते हुए नजर आती हैं. परिजन भी हाथ साफ करने में पीछे नहीं रहते. मामला दंपति के बीच घरेलू झगड़ों का होता है. बलिया में शुक्रवार (29 दिसंबर) को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर का बिल्कुल अलग मंजर दिखाई दिया. महिलाओं ने नेताजी पर थप्पड़ों की बारिश कर दी. नेताजी की पिटाई से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में क्यों उग्र हुईं महिलाएं?
मौके पर मौजूद लोग बीच बचाव करने दौड़े. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में नेताजी की धुनाई चर्चा का विषय बन गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेताजी महिलाओं से बचने की भी कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं के हाथों पिटनेवाले शख्स की पहचान हो गई है. टोपी और जैकेट पहने कमलेश किसी काम से जिलाधिकारी कार्यालय आए थे. महिलाओं की नजर कमलेश पर पड़ गई. आरोप है कि कमलेश महिलाओं से नौकरी और प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ले लिए थे.
नेताजी पर बरसाए दनादन थप्पड़, लगाए गंभीर आरोप
समय गुजरने के बाद भी महिलाओं से कमलेश की मुलाकात नहीं हो पा रही थी. कमलेश महिलाओं के पैसे दबाए बैठा था. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि नौकरी और सरकारी मकान कुछ भी नहीं मिला. शुक्रवार को कमलेश किसी काम से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचा. कमलेश को देखकर महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने नेता बने फिर रहे कमलेश की जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में हंगामे की स्थिति बनी रही. लोग हैरान रह गए कि आखिर नेताजी की धुनाई का माजरा क्या है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Lucknow News: यूपी में बढ़ी आपदा प्रबंधन में एमबीए की मांग, एक्सपर्ट्स से जानें क्या मिलेंगे फायदे