UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में बीते दिनों एंबुलेंस (Ambulance) के अभाव में ठेले पर मरीज को ले जाते हुए एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. कुछ दिनों के अंतर शुक्रवार को फिर एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई. पिछले कुछ दिनों में ऐसी दो तस्वीरें सामने आई जिसमें मरीज को ठेले पर ले जाते हुए दिखाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था. अब इस मामले में बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) नीरज का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने ठेले पर मरीज ले जाने के मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी दी है. 


क्या बोले सीएमओ?
बलिया के सीएमओ नीरज पांडे जानकारी देते हुए कहा, "कल एक वीडियो वायरल हुआ है, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती से एक मरीज को ठेले पर ले जाते दिखाया गया है. इस संबंध में हमने MOIC(मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) से बात की है. उन्होंने बताया कि एक मरीज आया था जिसे हमने रेफर किया था. उसे एंबुलेंस की पेशकश भी की थी. किस कारण उसे एंबुलेंस नहीं मिल पाई, ये जांच का विषय है. इस संबंध में अपने एडिशनल सीएमओ को जांच दी है. जांच की रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे."



Uttarakhand News: इस्तीफा नामंजूर होने के बावजूद AAP में शामिल हुए जोत सिंह, हरीश सिंह ने कही ये बात


क्या है मामला?
बता दें कि पहले चिलहर ब्लॉक के अंदौर के रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें ठेले पर लेकर चार किमी दूर चिलकहर पीएचसी जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हस्तक्षेप किया था. उनके हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी. जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खबरें खूब चर्चा हुई. वहीं कल एक बार फिर एक ठेले पर मरीज ले जाते हुए तस्वीर सामने आई. जिसपर अब सीएमओ का बयान आया है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: गौतमबुद्ध नगर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में दी जाएगी कोचिंग, जानिए - कैसे करना है अप्लाई