(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ballia News: बलिया में घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर से जमीन कटान, 50 से ज्यादा घर नदी में समाए, ग्रामीण परेशान
Ballia News: यूपी के बलिया में घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से नदी किनारे बसे गांवों में तेजी से जमीन का कटान हो रहा है. कई लोगों के घर भी इस जलधारा में समा चुके हैं.
Ballia Flood Update: यूपी के बलिया (Ballia) में घाघरा नदी (Ghaghra River) का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से नदी के निकटवर्ती रेवती विकास खंड के शिवाल मठिया और गोपालनगर गांव के किसानों की चिंता बढ़ गई है. आलम ये हैं कि नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से इस क्षेत्र में किसानों की खेती वाली जमीन का कटान शुरू हो गया है. नदी के तेज बहाव की वजह से यहां तेजी से जमीन कट रही हैं. किसानों का कहना है कि पिछले साल भी इस नदी में बाढ़ आई थी, जिसकी वजह से करीब 50 एकड़ भूमि का कटान हुआ था और इस साल भी तेजी से जमीन कट रही है.
किसानों के मुताबिक घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह इस साल भी अबतक लगभर 50 घर कटकर नदी की धारा में विलीन हो चुके हैं. पिछले 20 दिनों से इस नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से बड़े स्तर पर जमीन का कटान हो रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक नदी का पानी लगभग 100 लट्ठा अंदर की तरफ आ गया है, गांव की तरफ नदी बहुत तेजी से जा रही है. ऐसा लगता है कि इस बार गांव के लोगों का घर द्वार भी इस जलधारा में समा जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि हम सरकार और प्रशासन से चाहते है कि वह इस पर ध्यान दे जिससे गांव बच सके.
सपा विधायक ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर और तेज धारा की वजह कटान की सूचना पर आज समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश अंचल ने इन कटान प्रभावित शिवाल मठिया गांव का दौरा करने पहुँचे. विधायक ने यहाँ का हाल देखा और लोगों से मिलकर उनकी समस्या से रूबरू हुए।. विधायक ने कहा कि यहाँ घाघरा नदी की वजह से काफी कटान हो रहा है. गोपालनगर से शिवाल मठिया गांव तक लगभग दो ,तीन किलोमीटर तक कि जमीन प्रभावित हो रहा है. इस गांव से 100 मीटर की दूरी पर घाघरा नदी है. जहाँ काफी जमीन कट गया है और शासन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.
ये भी पढे़ं- Meerut Rapid Rail: मेरठ में गिरा रैपिड रेल का निर्माणाधीन स्लैब, आठ मजदूर दबे, तीन की हालत गंभीर