भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से हार गए चुनाव, अमित शाह ने झोंक दी थी ताकत
UP Lok Sabha Election Result 2024: भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर अपना लोकसभा चुनाव हार गए हैं. उनको सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने चुनावी रण में मात दी है.
UP Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. इस बीच बलिया लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज शेखर, समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय से हार गए हैं. समाचार लिखे जाने तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार नीरज शेखर 34 हजार 465 वोटों से हारे हैं. उनके मुकाबले में सनातन पांडेय को 3 लाख 26 हजार 435 वोट मिले. वहीं नीरज शेखर को 2 लाख 91 हजार 970 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
इस सीट पर बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरी ताकत झोंक दी थी. सपा के वरिष्ठ नेता रहे नारद राय तक को पार्टी में शामिल कराया गया लेकिन उसका कोई खास फायदा होता नहीं दिखा. राय के सपा से इस्तीफा देने के बाद बाद गृह मंत्री ने उनसे मुलाकात की थी. जब बलिया में शाह की रैली हुई तब नारद राय को मंच पर ही बीजेपी में शामिल कराया गया था.
बलिया सीट पर किसको कितने मिले वोट
बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय को 426337 लाख वोट मिले हैं, तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर को 382130 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लल्लन सिंह यादव को 79024 हजार वोट मिले हैं. इसी के साथ इस सीट से सपा प्रत्याशी ने 44207 वोट से बाजी मार ली है.
अमित शाह ने झोंक दी थी ताकत
बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए बलिया में जनसभाएं की. उन्होंने जनता को संबोधित किया था, इसके साथ ही सपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला भी बोला था. गृह मंत्री ने इस भीषण गर्मी में बलिया से बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर के लिए जनता से वोट की अपील की थी, लेकिन जनता ने नीरज शेखर को नकार दिया है और सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय को प्यार दिया है. सनातन पांडेय ने बीजेपी प्रत्याशी को चुनावी रण में हरा दिया है.