Ballia News: यूपी के बलिया में बीते दिन कोविड वैक्सीनशन के दौरान वैक्सीन लेने से मना करने के साथ ही वैक्सीनेशन टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. घटना का दो लाइव वीडियो सामने आया था. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वहीं, अब पुलिस ने उस व्यक्ति को ट्रेस कर गिरफ़्तार कर लिया गया है.
बलिया के एएसपी विजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वैक्सीन लगाने वाली टीम के साथ एक व्यक्ति ने अभद्रता की थी. उस व्यक्ति को ट्रेस कर गिरफ़्तार कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
वायरल वीडियो में कोविड वैक्सीनेशन टीम के सामने ही वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा दिखाई दे रहा है. वहीं, वैक्सीन लगाने वाली टीम उसे समझाकर पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास कर रही है. वह व्यक्ति पेड़ से नीचे नहीं उतर रहा है. वैक्सीन टीम से बचने और भागने का दूसरा मामला भी यूपी के बलिया का है. इसका लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.
जिले में तेजी से चल रहा वैक्सीन लगाने का काम
बता दें कि बलिया में लोगों को वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है. डीएम द्वारा जिले की जिम्मेदारी संभालने के बाद यहां वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए और कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीनेट करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम अब खेत, खलिहान, गांव और नदी के घाटों तक जाकर लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए एक अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022 : गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने पर चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा, इन लोगों के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी आजाद समाज पार्टी
Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट