बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर जमकर हमला बोला. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली बहुत कंजस्टेड शहर हो गया है और स्थिति ये हो गई है कि वहां के बच्चे सरकारी स्कूलों में सप्ताह में मात्र तीन दिन ही पढ़ रहे है और वो भी मात्र एक से डेढ़ घंटा.


केजरीवाल सरकार ने बजट का दुरुपयोग किया
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बजट का दुरुपयोग किया है. दिल्ली का विज्ञापन बजट देश के किसी राज्य से ज्यादा है वो इतना विज्ञापन छापते हैं कि पूरी दुनिया उसमे भ्रमित है. यही नहीं मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में पिछले पांच साल में 49800 बच्चे फेल हुए हैं. उनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. मनोज तिवारी ने कहा कि जब वो दिल्ली के स्कूलों में जाते हैं तो बच्चे उन्हें घेर लेते हैं और कहते है कि मात्र डेढ़ घंटे ही पढ़ाई होती है.


दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में अंतर
बलिया के रसड़ा में जयपुरिया स्कूल के एक कार्यक्रम में पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में जिसकी सरकार है उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है. 498000 बच्चे फेल हुए हैं. हालत ये हैं कि वहां के बच्चे सरकारी स्कूलों में मात्र 3 दिन पढ़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



बिकरू कांड: प्रतिबंधित हथियार से की गई थी 8 पुलिसवालों की हत्या, पढ़ें- बड़ा खुलासा