UP Paper Leak Case: बलिया में अंग्रेजी का पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अब तक 46 लोग हुए अरेस्ट
Ballia News: यूपी के बलिया में 12वीं के अंग्रेजी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो गया है. इस मामले में अब तक कुल 46 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
![UP Paper Leak Case: बलिया में अंग्रेजी का पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अब तक 46 लोग हुए अरेस्ट Ballia Mastermind arrested for leaking English paper 46 people arrested so far ann UP Paper Leak Case: बलिया में अंग्रेजी का पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अब तक 46 लोग हुए अरेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/1d2465d8f11f9076bbd258990cd71541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी के बलिया में 12वीं के अंग्रेजी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो गया है. महाराजी देवी स्मारक इंटर कॉलेज का प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह और कंप्यूटर की दुकान चलाने वाला राजीव प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 46 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस ने बलिया से तीन पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया था, जिन्हें आजमगढ़ जेल में बंद किया गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज बलिया के उन तीन पत्रकारों से मिलने आजमगढ़ जेल पहुंचे थे. लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी, जिस कारण से उन्हें वहां से बिना मिले ही लौटना पड़ा.
अब तक कुल 46 गिरफ्तारियां हुईं
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बलिया पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए अब तक 46 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए हैं. इससे पहले 34 और कुल 46 अभियुक्तों गिरफ्तार गया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें को बलिया जनपद के अलग-अलग तीन थाना क्षेत्रों सिकन्दरपुर, नगरा और सदर कोतवाली से ये गिरफ्तारियां की गई हैं. वहीं पेपर लीक के बाद 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गई है. अलग अलग टीमों का गठन कर जांच कर कार्रवाई करने की बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
UP में बुल्डोजर का खौफ, शख्स ने SDM से लगाई अर्जी- मेरा घर अवैध है, इसे गिरा दीजिए, जानें पूरा मामला
UP Politics: बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)