(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने साधा सपा पर निशाना, कहा - उन्होंने हमेशा अपराधियों और आतंकवादियों का दिया साथ
यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी जब समाजवादी पार्टी के शासनकाल में गाजीपुर के जिला जेल में बंद थे, तो जेल का बैरक एसी सूट बना दिया गया था.
बलिया- यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बलिया में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में मुख्तार अंसारी ने गाजीपुर की जेल को एसी सूट बना दिया था. जेल में तालाब बनाकर मछलियां पाली गई थीं और खानसामे रखे गए थे. उनके खाने के लिए जेल में बकरे पाले गए थे. यही नहीं गाजीपुर के डीएम मुख्तार के साथ जेल में बैडमिंटन खेला करते थे.
सपा ने मुख्तार अंसारी को जेल में दी सुविधाएं - शुक्ल
दरअसल आनंद स्वरूप शुक्ल यूपी के बलिया में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नरायणपुर में हिस्सेदारी मोर्चा के बैनर तले आयोजित शोषित समाज भाईचारा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि माफिया सरगना मुख्तार अंसारी जब समाजवादी पार्टी के शासनकाल में गाजीपुर के जिला जेल में बंद थे तो जेल का बैरक एसी सूट बना दिया गया था. वहां पर तालाब बनाकर उनके लिए मछलियां पाली गई थी. यही नहीं गाजीपुर का डीएम हर शाम को उनके साथ बैडमिंटन खेला करते थे.
सपा ने दिया आतंकवादियों और अपराधियों का साथ - शुक्ला
उन्होंने आगे कहा कि योगी जी की सरकार उसको खींच कर लाई और बांदा के जिला जेल में उनको रखा गया है. वहां पर वो चारपाई और मच्छरदानी मांग रहा है, वो भी उनको नहीं दी जा रही है. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से मुख्तार अंसारी के सपोर्ट में खड़ी रही है. इसके साथ ही वो अपराधियों और विशेष रूप से इस्लामिक आतंकवादियों के साथ भी हमेशा खड़ी रही है. जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: देवभूमि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 18 हजार करोड़े से अधिक की सौगात, जानिए किन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास