Ballia Minister Demanded Rakesh Tikait Narco Test: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि चुनाव से पहले किसी बड़े हिन्दू नेता की हत्या (Murder) हो सकती है. बलिया (Ballia ) जिले में पलटवार करते हुए यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Anand Swarup Shukla) ने राकेश टिकैत पर जमकर हमला बोला. मंत्री ने कहा कि राकेश टिकैत का नार्को टेस्ट (Narco test) होना चाहिए, किस आधार पर वो इस प्रकार का बयान दे रहे हैं. तालिबान, पाकिस्तान और आईएसआई (ISI) के साथ उनका क्या कनेक्शन है, इसकी जांच होनी चाहिए. किस आधार पर वो हिन्दू नेताओं की हत्या होने की धमकी दे रहे हैं.


देश विरोधी ताकतों के साथ मिले हुए हैं राकेश टिकैत 
मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि टिकैत देश विरोधी ताकतों के साथ मिले हुए हैं. वो कोशिश कर रहे हैं कि जाट समुदाय उनके साथ नमाज पढ़े. मंत्री ने कहा हम उनके इस बयान की निंदा करते है. योगी राज में आम आदमी और साधु-संत सभी सुरक्षित हैं. मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने राकेश टिकैत को सलाह देते हुए यहां तक कह दिया कि ''राकेश टिकैत को कहना चाहता हूं कि 'अल्लाह हु अकबर' बोलने से पहले खतना कराना पड़ता है, उस बारे में भी विचार करिए और यदि खतना कराने की आवश्यकता हो तो अभी कराइए.''


राकेश टिकैत की जांच होनी चाहिए
आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि राकेश टिकैत की जांच होनी चाहिए. ये धमकी है या चेतावनी निश्चित रूप से उनको इस बारे में स्पष्ट करना चाहिए. मंत्री ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता और प्रचार पाने के लिए वो इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. राकेश टिकैत बौखलाहट में हैं. उन्होंने 'अल्लाह हु अकबर' का नारा लगाया है, उनके समाज के लोग उनको बहिष्कृत करने का निर्णय लेने जा रहे हैं. इसलिए वो बौखलाहट में इस प्रकार का बयान दे रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


Boy in CM Yogi Look: चर्चा का विषय बन गया है छोटा 'योगी आदित्यनाथ', तस्वीरों में देखें अंदाज लाजवाब


योगी आदित्यनाथ बोले- पहले दंगाइयों को संरक्षण देने की होती थी यूपी की पहचान, साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ