बलिया: बीजेपी भले ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ कार्यकर्ताओं को जी जान से लगकर चुनाव जीतने को कह रही हो, मगर बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह को ही अपने प्रत्याशी का नाम तक नहीं याद है और जब मीडिया ने पूछा तो वो अपने प्रत्याशी का नाम ही भूल गए.


ओवैसी पर जोरदार हमला 


वहीं, बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने AIMIM प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी को राजनैतिक आतंकवादी बताते हुए कहा कि, हैदराबाद से जीत जाते हैं, पर वो आतंकवादी का रूप ले रहे हैं. समाज को भड़का कर समाज को खंडित करने की उनकी नियत है और भारत की धर्म निरपेक्षता पर इनको तभी तक विश्वास है जब तक हिन्दू समाज बहु संख्यक है. जिस समय जम्मू कश्मीर से हिन्दू भगाए जा रहे थे उस समय ओवैसी के खानदान के लोग कहां थे ?


पश्चिम बंगाल में लग सकता है राष्ट्रपति शासन


वहीं, बीजेपी विधायक ने मीडिया के सावालों के जवाब में संभावना जताते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल के हालात पर केंद्र सरकार नजर रखे हुए है और हो सकता है वहां राष्ट्रपति शासन लग जाय.


ये भी पढ़ें.


राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया अंबेडकर स्मारक का शिलान्यास, विरोधियों ने BJP पर दागे सवाल