Ballia News: यूपी के बलिया में खेलते समय विस्फोटक पदार्थ के फटने से 4 बच्चे बुरी तरह झुलस गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में इसे पटाखा मान कर जांच के लिए भेजा है और जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह बम मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव में बच्चों को खेलते वक्त मिला है .हालांकि बमों की संख्या तीन थी. मगर उसमें से एक बम को इन बच्चों ने पटाखा समझ कर माचिस से आग लगाने का प्रयास किए, जिसके बाद इसमे विस्फोट हो गया. जिससे चार बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बलिया के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल के डॉक्टर की मानें तो 4 बच्चे अभी घायल है. इनके हाथों, पैरों और सिर में चोट लगी है और बुरी तरह से जल गए है.इनकी स्थिति गंभीर है.


4 बच्चे बुरी तरह झुलसे 
ग्रामीणों की मानें तो यहां पर कोई बम फटा था. बच्चे उसे पटाखा समझ उससे खेलने लगे. खेलते समय वहां पर कोई नही था. बाद में बच्चों ने उसे जला दिया.जिससे यह घटना हो गई. वहीं एसपी बलिया राजकरण नैय्यर की मानें तो थाना मनियर क्षेत्र में कुछ बच्चों के द्वारा अवगत कराया गया था कि इनको खेलते वक्त तीन पटाखे मिले थे. उनमें से एक पटाखे को खोलकर आग लगाई गई तो पटाखे के अंदर मसाला भरा हुआ था. उससे बच्चों के हाथ, चेहरे पर जलने के निशान आए थे. बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया और स्पेशलिस्ट की टीम बुलाकर उसको चेक किया गया. इसी के साथ बाकी पटाखे के अंदर जो मसाला भरा हुआ था उसको जांच के लिए भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-


UP News: दीपावली-होली पर फ्री LPG सिलेंडर देने पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ


Sawan 2022: बाबा विश्वनाथ धाम में महंगी हुई मंगला आरती की टिकट, सुगम दर्शन का खर्च भी बढ़ा, जानिए वजह