Ballia News: बलिया के स्कूल में बच्चों से कराया गया शौचालय साफ, अब जांच के बाद होगी कार्रवाई
UP News: बलिया में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से अध्यापक द्वारा विद्यालय में शौचालय साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से अध्यापक द्वारा विद्यालय में शौचालय साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. यह वायरल वीडियो सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नंबर 1 का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ बच्चे शौचालय साफ करते नजर आ रहे हैं. प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा का कहना है कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला बलिया के सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नंबर- 1 का है. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि शासन द्वारा स्वच्छता पखवारा घोषित किया गया था उसी क्रम में 4 सितम्बर को आदेश आया था कि विशेष रूप से बच्चों को सम्मिलित करते हुए यूरिनल, टॉयलेट, लाइब्रेरी कक्ष और हर जगह की सफाई सामुदायिक सहयोग से की जाए और उस साफ-सफाई का वीडियो और फोटो ग्रुप में शेयर किया जाए. हमने बच्चों को लेकर सफाई का बीड़ा उठाया लेकिन हमारे स्कूल के 2 स्टाफ हैं इन लोगों ने उसमें सहयोग नहीं किया और जानबूझ कर हमको बदनाम करने के लिए हमारे खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए वीडियो तैयार करवाया गया.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं इस विद्यालय की महिला सहायक अध्यापिका की मानें तो मेरे द्वारा वीडियो वायरल नही हुआ है. लंच हो गया था हमलोग बैठे तो सर ने बोला कि आदेश आया है कि बच्चों और टीचर को मिलकर शौचालय की सफाई करनी है तो सबलोगों ने सफाई करने से मना कर दिया तो ये बच्चों को लेकर सफाई करवाने लगे. यह वायरल वीडियो हमारे विद्यालय का ही है. प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाले छात्र की मानें तो हमलोग पानी डाल रहे थे और सर की मदद कर रहे थे. सफाई करनी चाहिए, अपने क्लास को सुरक्षित रखना चाहिए. वहीं इस वायरल वीडियो के सवाल पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इस वीडियो की जांच करवा रहे है. अगर वीडियो सही होगा तो जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
केशव प्रसाद मौर्य का तंज- देश की राजनीति में मनोरंजन के दो चेहरे हैं, 4 चुनाव हारने के बाद...
UP News: ऑफर देकर चौतरफा घिरे अखिलेश यादव, अब चाचा शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना