Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुबहड़ क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपने चाचा की कथित तौर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सोमवार को बताया कि दुबहड़ थाना क्षेत्र के दुबहड़ गांव में रविवार शाम अशोक सिंह (52) की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई. 


क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने आगे बताया कि इस मामले में सिंह के भतीजे प्रीतम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रीतम का अपने चाचा से कथित तौर पर किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है. 


एक मामले में भतीजे की हुई मौत 
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब रिश्तों में तकरार के चलते मौत का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी बलिया  में दो भाइयों के बीच रास्ते का विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक भाई ने अपने दूसरे भाई पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. हमले में भतीजे की मौत हो गई. वहीं मृतक की मां और उसके पिता घायल हो गए. दरअसल, यह चितबड़ागांव  थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव की घटना है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दो भाइयों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है. इस मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 


ये भी पढ़ें:-


Gyanvapi Masjid Case: श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग पर सुनवाई आज, मुकदमा चलाने लायक है या नहीं इस पर होगी बहस


Haridwar News: गंगा के तेज बहाव में बह गया श्रद्धालु, सीपीयू के जवान ने छलांग लगाकर ऐसे बचाई जान